स्पोर्ट्स

कैसा रहा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कोच रवि शास्त्री का सफर, जानिए

रवि शास्त्री का भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सफर समाप्त हो चुका है। दो कार्यकाल में शास्त्री ने लगभग पांच साल तक भारतीय टीम के हेडकोच की भूमिका निभाई। 59 वर्षीय शास्त्री अब इस हाई-प्रोफाइल जॉब को छोड़ चुके हैं।भारत ने शास्त्री के अंडर काफी शानदार प्रदर्शन किया और खास तौर से टेस्ट में टीम ने काफी ज्यादा दबदबा कायम किया।आइए जानते हैं भारत के कोच के रूप में कैसा रहा शास्त्री का सफर।

कुंबले की जगह आए थे शास्त्री
2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल गंवाने के बाद अनिल कुंबले को हटाकर शास्त्री को भारत का नया हेडकोच बनाया गया था। शास्त्री को 2019 विश्व कप तक का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।2019 विश्व कप की समाप्ति के बाद शास्त्री के कार्यकाल को 45 दिन के लिए बढ़ाया गया था। इसके बाद उन्हें दोबारा भारतीय टीम का कोच चुना गया और इस बार उन्हें 2021 टी-20 विश्व कप तक का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा शास्त्री के अंडर भारत का प्रदर्शन
शास्त्री के अंडर भारत ने 42 में से 24 टेस्ट जीते और केवल 13 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारतीय टीम ने केवल पांच ही ड्रॉ मुकाबले खेले। भारत में खेले 15 में से 12 मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी और केवल एक में ही उन्हें हार मिली।भारत के बाहर खेले मैचों की बात करें तो टीम को 26 में से 12 मैचों में जीत और 11 में हार मिली थी।

लिमिटेड ओवर्स में भी बेहतरीन रहा टीम का प्रदर्शन
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। शास्त्री के अंडर भारत ने 79 में से 53 वनडे मैच जीते और केवल 23 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान दो मैच टाई भी रहे।टी-20 में भी भारत को 68 में से 46 मैचों में जीत मिली और केवल 20 में उन्हें हार झेलनी पड़ी। इस दौरान दो मैचों का परिणाम नहीं निकल सका।

टेस्ट क्रिकेट में शास्त्री के अंडर टीम ने हासिल की ये उपलब्धियां
शास्त्री के अंडर भारत ने सात घरेलू टेस्ट सीरीज खेली और सभी में उन्होंने जीत हासिल की। इन घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को भारत ने क्लीन स्वीप किया था।इसके अलावा शास्त्री के अंडर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया। इसके अलावा भारत ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका में जाकर भी टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया था।

ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाई भारतीय टीम
शास्त्री के अंडर भारतीय टीम ICC टूर्नामेंट जीतने में सफल नहीं हो सकी। सबसे पहले भारत ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का मुंह देखा था। इसके बाद टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हारी थी। टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने 18 में से 12 मुकाबले जीते थे।इसके बाद अब टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। शास्त्री के अंडर भारत ने केवल एशिया कप का खिताब जीता।

Related Articles

Back to top button