दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

एचआरडी तैयार करेगा हायर एजुकेशन संस्थानों की रैंकिंग

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी

smirनई दिल्लीः ह्यूमन रिसोर्सेज डिवेलपमेंट (एचआरडी) मिनिस्ट्री इस महीने देश के हायर एजुकेशन वाले संस्थानों की रैंकिंग का खाका पेश करेगी। इससे लोकल स्टूडेंट्स को ग्लोबल रैंकिंग का विकल्प मिल सकेगा। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि ‘भारत केंद्रित रैंकिंग फ्रेमवर्क’ में देश की जरूरतों के हिसाब से मानकों का खयाल रखा जाएगा। मसलन आरक्षण के जरिए इनक्लूसिव एजुकेशन पर जोर दिया जाएगा।रकार की तरफ से प्रायोजित इस रैंकिंग में इंजीनियरिंग, लॉ, मैनेजमेंट और ऑर्ट्स जैसे कोर्स मुहैया कराने वाले सभी संस्थानों को शामिल किया जाएगा। एचआरडी मिनिस्ट्री के जनवरी-फरवरी 2016 तक पहली इंडियन रैंकिंग लिस्ट जारी किए जाने की उम्मीद है। इस संबंध में भेजे गए सवाल का मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, चीन की शंघाई रैंकिंग आदि जैसी जानी-मानी ग्लोबल एकेडमिक रैंकिंग में भारतीय संस्थान अक्सर 200 से भी नीचे पायदान पर रहते हैं। मिनिस्ट्री ने टाइम्स और कुछ अन्य रैंकिंग अथॉरिटीज के साथ इस बात पर सलाह-मशविरा भी किया था कि किस तरह से इन रैंकिंग को सुधारा जाए।भारतीय एकेडमिक रैंकिंग को डिवेलप करने के लिए पिछले एक साल से कोशिशें जारी हैं। इससे पहले यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने इस सिलसिले में नैशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काऊंसिल के साथ बातचीत शुरू की थी लेकिन यह मामला आगे नहीं बढ़ पाया। ईरानी के एचआरडी मिनिस्ट्री में आने के बाद इस प्रक्रिया को फिर से आगे बढ़ाया गया। कमेटी के मेंबर ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया, ‘रैंकिंग फ्रेमवर्क वैज्ञानिक तरीके से प्रमाणिक मानकों पर तैयार किया गया है।’ एनबीए के चेयरमैन प्रसाद ने कहा कि अब एचआरडी मिनिस्ट्री को फैसला करना है। 

Related Articles

Back to top button