राज्य
HRTC बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत

बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिले के नादौन में हुआ। नादौन के कलूर गांव में नेशनल हाइवे पर पति-पत्नी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे।

108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।