राज्यराष्ट्रीय

एचआरटीसी ने विंटर टूरिस्‍ट सीजन के बीच शुरू की मनाली से दिल्‍ली के लिए एक और लग्‍जरी बस सेवा

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम कुल्लू डिपो ने मनाली से दिल्ली के लिए नया बस रूट शुरू कर दिया है। विंटर टूरिज्‍म सीजन को देखते हुए लंबे रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है। इससे पूर्व कुल्लू डिपो से अंतरराज्यीय के लिए 13 बसों का संचालन किया जाता था अब एक और रूट बढ़ाकर इसकी संख्या 14 हो गई है। इन दिनों पर्यटक कुल्लू-मनाली की वादियों समेत अटल टनल की खूबसूरती को निहारने कुल्लू का रुख कर रहे हैं। ऐसे में निगम ने पर्यटकों को यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए लग्जरी बस रूटों में इजाफा किया है।

हालांकि मनाली से दिल्ली के लिए निगम की पांच लगजरी बसें चलती थीं, अब इनकी संख्या बढ़कर छह हो गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि विंटर सीजन में पर्यटक कुल्लू-मनाली की ओर अधिक रुख करते हैं। सीजन के दौरान पर्यटकों की काफी तादाद रहती है। सवारियों की संख्या और बसों की मांग को देखते हुए एक रूट का इजाफा किया जा रहा है। निगम यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। कोरोना के कारण निगम ने जिला के लगभग सभी रूट को बहाल कर दिया है।

इन लंबे रूट पर चल रही हैं बसें
विंटर सीजन के कारण मनाली से दिल्ली लग्जरी बस के दो रूट, कुल्लू से दिल्ली साधारण बस सेवा, केलंग से हरिद्वार साधारण बस, मनाली से चंडीगढ़ दो रूट लग्जरी बस, कुल्लू से चंडीगढ़ साधारण बस, केलंग से जालंधर साधारण बस, मनाली से जम्मू साधारण, कुल्लू से पठानकोट साधारण, मनाली हरिद्वार लग्जरी बस सेवा चल रही है।

क्‍या कहते हैं आरएम कुल्‍लू
क्षेत्रीय प्रबंधक कुल्लू डीके नारंग ने कहा मनाली से दिल्ली के लिए नए रूट में लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है। विंटर सीजन को देखते हुए यह निर्णय लिया है। अब निगम की ओर से 14 लंबे रूट पर बसों का संचालन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button