HSSC Group D Result: नतीजे जारी, यहां देखें- कौन हुआ पास?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/odisha-results.jpg)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा (HSSC Group D Result 2018) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इकोनॉमिक क्राइटेरिया और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
इस भर्ती के माध्यम से चौकीदार, एनिमेल अटेंडेंट, हेल्पर, माली, चौकीदार कम चौकीदार आदि पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती में 18218 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसका नोटिफिकेशन 2018 में जारी किया गया था. भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते थे. साथ ही 18 साल से 42 साल तक के उम्मीदवारों ने इसमें अप्लाई किया था.
आयोग ने 11 नवंबर और 12 नवंबर, 2018 में इस परीक्षा का आयोजन किया था. अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं. आयोग ने वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल जारी की है, जिसमें पास होने वाले सभी उम्मीदवारों के अंक लिखे हैं, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर देखकर परीक्षा के नतीजे जान सकता है. अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा…
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट चेक
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
– उसके बाद वेबसाइट एचएसएससी ग्रुप डी रिजल्ट 2018 से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
– उसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें पास होने वाले सभी उम्मीदवारों के नंबर होंगे.
– उम्मीदवार यहां रोल नंबर देखकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.