ज्ञान भंडार

HTC यू अल्ट्रा में मिलेगा डुअल डिस्प्ले, U प्ले भी हुआ लांच

htc_u_ultra_u_play_12_01_2017मल्टीमीडिया डेस्क। दिग्गज कंपनी एचटीसी ने लंबे इंतजार के बाद अपने दो नए स्मार्टफोन गुरुवार को लांच कर दिए। कंपनी की नई यू सीरिज के इन दोनों स्मार्टफोन ‘एचटीसी यू अल्ट्रा’ और ‘यू प्ले’ में सेंस कंपेनियन फीचर दिए गए हैं, यह फीचर यूजर के प्रतिदिन फोन इस्तेमाल करने के तरीके पर नजर रखता है।

हालांकि कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने कहा है कि भारत में इन दोनों स्मार्टफोन को मार्च महीने तक लांच कर दिया जाएगा। ये दोनों मोबाइल सेफायर ब्लू, ब्रिलियेंट ब्लू, कॉस्मेटिक पिंक और आइस व्हाइट रंग में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ये दोनों मॉडल सिंगल सिम व डबल सिम वाले वेरिएंट में भी उपलब्ध होंगे। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलेंगे।

एचटीसी यू अल्टा में ये हैं फीचर

– एलजी वी20 की तरह इसमें डुअल डिस्प्ले है।

– प्राइमरी स्क्रीन 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) है।

– सेकेंडरी डिस्प्ले 2 इंच का है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1040×160 पिक्सल है।

– स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।

– 64 जीबी वाले वेरिएंट में गोरिल्ला ग्लास 5 और 128 जीबी वाले वेरिएंट में सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन है।

– यू अल्ट्रा में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है।

– इसमें 4 जीबी रैम दी गई है।

– 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रापिक्सल मोड व बीएसआई सेंसर के साथ है।

– एचटीसी यू अल्ट्रा के अन्य स्पेसिफिकेशन में 2 टीबी तक के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट,

– 4जी एलटीई, वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, और यूएसबी 3.1 कनेक्टिविटी

– इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और 3000 एमएएच की बैटरी है, जो क्विक चार्ज को सपोर्ट करेगी।

एचटीसी यू प्ले में ये हैं फीचर

– यह 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में होगा।

– 5.2 इंच का फुल-एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।

– इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

– 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट कैमरे का सेंसर 16 मेगापिक्सल का है।

– यू प्ले में भी 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

– कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ , वाई-फाई, एनएफसी और यूएसबी आदि शामिल

– इसमें होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और 2500 एमएएच की बैटरी लगी है।

 

Related Articles

Back to top button