ज्ञान भंडार

HTC लाया 20MP कैमरे और 2000 GB मेमरी वाला Desire 10 Pro

htc1480147664_big-1HTC ने भारत में अपनी Desire सीरीज का नया स्मार्टफोन Desire 10 Pro लॉन्च कर दिया है। बीते गुरूवार को दिल्ली में एक इवेंट के दौरान HTC ने ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये करीब 2000 GB (2TB) मेमरी तक सपोर्ट कर सकता है। ये Desire 10 का अपग्रेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में अब तक का सबसे एडवांस MediaTek Helio P10 प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें, 4GB RAM दी गई है। 15 दिसंबर से भारतीय बाज़ार में इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।

जानिए क्या हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन:
डिज़ायर 10 प्रो को सितंबर में डिज़ायर 10 लाइफस्टाइल के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया था। सैमसंग डिज़ायर 10 प्रो में 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्क्रीन की डेनसिटी 400 पीपीआई है। 

प्रोसेसर
एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो में 1।8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर है। इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।  भारत में सिर्फ 4 जीबी वेरिएंट ही लॉन्च किया गया। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

डिज़ायर 10 प्रो में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो जो लेज़र ऑटोफोकस, एक बीएसआई सेंसर, अपर्चर एफ/2।2 और ऑटो एचडीआर मोड से लैस है। इसके अलावा बीएसआई सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और ऑटो एचडीआर मोड के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। 

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और 4जी एलटीई जैसे फ़ीचर हैं। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी से 3जी नेटवर्क पर19 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.5x76x7.86 मिलमीटर और वज़न 165 ग्राम है। 

डिज़ायर 10 लाइफस्टाइल को भारत में 15,990 रुपये की कीमत पर सितंबर में लॉन्च कर दिया गया था। एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो और डिज़ायर 10 लाइफस्टाइल में की सारे एक जैसे फ़ीचर हैं और ख़ासकर इनका डिज़ाइन बिल्कुल एक जैसा है। दोनों स्मार्टफोन मैट फिनिश बॉडी के बने हैं और बूमसाउंड स्टीरियो स्पीकर फ़ीचर से लैस हैं। एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 26, 490 रुपये होगी। 

बता दें कि HTC डिज़ायर 10 प्रो में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जबकि कम कीमत वाले डिज़ायर 10 लाइफस्टाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की सेंस यूआई दी गई है। भारत में इसका डुअल सिम वेरिएंट लॉन्च किया गया है। 

HTC ताइवान की कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है। इसकी स्थापना 15 मई, 1997 में की गई थी। कंपनी स्मार्टफोन और टैबलेट बनाती है। इसमें एंड्रॉयड के साथ विंडोज हैंडसेट भी शामिल हैं। कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट्स को वर्ल्ड वाइड सेल करती है।

Related Articles

Back to top button