ज्ञान भंडार

HTET पेपर लीक मामलाः रद्द परीक्षा होगी जल्द, 40 दिन में परिणाम

34_1447650200पानीपत। हरियाणा में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट लेवल-3) की शनिवार को रद्द की गई परीक्षा जल्द आयोजित करवाई जाएगी। वहीं इस बार परीक्षा परिणाम भी 30 से 40 दिनों में घोषित किए जाएंगे। यह निर्णय भिवानी बोर्ड द्वार लिया गया है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार इस बार परिणाम घोषित करने से पहले आंसर-की को वेबसाइट पर डाला जाएगा। इसके बाद यदि किसी को आंसर-की पर आपत्ति है तो सुझाव मांगे जाएंगे, तभी परिणाम घोषित किया जाएगा।
 
रविवार को भी दिन भर उड़ी पेपर लीक की अफवाह
रविवार को लेवल-1 (जूनियर बेसिक टीचर) व लेवल-2 (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा के दौरान आंसर-की लीक होने की अफवाहों से हड़कंप मचा रहा। रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर में कई परीक्षार्थियों से आंसर-की बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। बोर्ड इनकी जांच कर रहा है। दोनों परीक्षाओं में नकल के 19 केस दर्ज किए गए।
पेपर लीक हुआ तो सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी थी परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक हो जाने के चलते तीन मई को ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट-2015 को रद्द कर दिया था और इसे चार हफ्ते में दोबारा कराने के निर्देश दिए थे। इस फैसले से परीक्षा में शामिल हुए लगभग साढ़े छह लाख स्टूडेंट्स प्रभावित हुए थे।
 
क्‍यों रद्द हुई परीक्षा?
तीन मई को परीक्षा के दौरान कई सेंटर्स पर गड़बड़ी सामने आई थी। पेपर लीक हो गए थे। छात्र नकल करते पकड़े गए थे। कई छात्रों ने नकल के लिए अंडरगारमेंट में चिप लगा रखी थी। सबसे अधिक (15) सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) सेंटर पर गड़बड़ी सामने आई थी। रोहतक के 11, अजमेर के चार, जमशेदपुर के तीन और चंडीगढ़, देहरादून, भोपाल सहित कई सेंटर्स पर परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले सामने आए थे।
 
अंडरगारमेंट्स में चिप फिट कर माइक्रो ब्लूटूथ से नकल कराने की थी योजना
पुलिस ने बताया था कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने अंडर गारमेंट्स में मोबाइल चिप फिट करके नकल कराने की योजना थी। माइक्रो ईयर फोन और डिजिटल वॉच का भी प्रयोग होना था। एक मोबाइल में पेपर की आन्सर-की भी मिली है, जो वॉट्सऐप के जरिए भेजी गई। पुलिस ने कहा था कि आरोपियों ने 30 अप्रैल को पानीपत के एक होटल में पेपर आउट करने की योजना बनाई थी। रोहतक और पानीपत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की थी। इनके पास से मोबाइल, ब्लूटूथ और एक कार बरामद हुई थी। महिलाओं और पुरुषों के अंडर गारमेंट्स मिले। इनमें मोबाइल चिप फिट की गई थी। पकड़े गए लोगों में रोहतक के गुढ़ाना निवासी भूपेंद्र, बसंत विहार कॉलोनी निवासी संजीत (दोनों डेंटल डॉक्टर), गद्दी खेड़ी के राजेश और नोएडा (यूपी) निवासी व पीजीआई रोहतक में एमबीबीएस सेकंड ईयर छात्र रवि शामिल थे।
 
15 से 20 लाख में तय हुआ था सौदा
पुलिस ने बताया था कि रोहतक के 9 छात्रों से सौदा तय था। इनमें भुपेंद्र के 3, राजेश के 2 और 4 छात्र रवि के थे। हर किसी से 15 से 20 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। दांगी ने ही वॉट्सऐप और एसएमएस के जरिए आन्सर-की भेजी थी। भुपेंद्र के मोबाइल के इनबॉक्स में 90 प्रश्नों की आन्सर-की मिली।

 

Related Articles

Back to top button