कोडरमा के डंगरा पहाड़ की तलहटी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, जानें क्या थी योजना
कोडरमा बाजार: झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डंगरा पहाड़ की तलहटी के पास पत्थर व झाड़ियों में छिपा कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ को पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि, मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री को यहां किसने और किस उद्देश्य से रखा था.
जानकारी के अनुसार, एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि डंगरा पहाड़ के समीप भारी मात्रा में विस्फोटक छिपा कर रखा गया है. सूचना पर थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने दलबल के साथ पहाड़ के आसपास छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पहाड़ की तलहटी में झाड़ियों के बीच 9 बोरों में रखे विस्फोटक बरामद हुए.
बरामद विस्फोटक में 5 बोरे में 805 पीस पावर जेल जिलेटिन और 4 बोरे में 380 पीस डेटोनेटर (गुल्ला) शामिल है. विस्फोटक के रैपर में मैन्युफैक्चरिंग राऊरकेला, ओड़िशा अंकित है. पुलिस को आशंका है कि उक्त विस्फोटक को किसी दूसरी जगह आपूर्ति के लिए यहां छिपाकर रखा गया था. बता दें कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पत्थर खदान संचालित है और इन विस्फोटक पदार्थों का उपयोग अमूनन खनन कार्य में होता है. गत 5 सितंबर व 25 सितंबर को भी पुलिस ने डोमचांच के अलग-अलग जगहों से विस्फोटक बरामद किया था.
इस मामले में कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने कहा कि गुप्त सूचना पर विस्फोटक बरामद किया गया है. जिले के कई इलाकों में पत्थर खदानें संचालित है. आशंका है कि खदान में अवैध खनन कार्य के लिए विस्फोटक को रखा गया हो. वैसे विस्फोटक मामले में मामला दर्ज कर पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक यहां किस लिए रखा गया था, किसने रखा था और किस उद्देश्य से रखा था यह जांच का विषय है.