मानव अंग तस्करी की जांच कराकर चिकित्सकों को हतोत्साहित कर रही सरकार
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता डा.आशुतोष वर्मा ने आज इंटीग्रल हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज के विरुद्ध मानव अंग तस्करी की जांच पर एक बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है।
इस वक्त कोरोना मरीजों की देखरेख अच्छे से कर रहे दो अस्पतालों के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानव अंग तस्करी की जांच शुरु करा दी है, जो अनुचित है। कहा कि मुख्यमंत्री योगी इस प्रकार की जांच से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे चिकित्सकों व अस्पतालों को हतोत्साहित कर रहे हैं।
उक्त बातें लखनऊ के जाने माने बाल चिकित्सक और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डा.आशुतोष ने बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एरा मेडिकल कॉलेज में शहर के तमाम चिकित्सक सेवाएं देते रहते हैं। उन्होंने स्वयं भी वहां सेवाएं दी है।
सौंदर्य
कभी भी उन्होंने मानव अंग तस्करी जैसी बातों को नहीं सुना। कोरोना संकट काल में अस्पताल की अच्छी छवि बनी और उनकी सेवाओं के कारण ही वहां मरीजों का तांता लगा रहा।
यह भी पढ़े: राष्ट्रपति भवन में ‘आर्मी गार्ड बटालियन’ के औपचारिक बदलाव के गवाह बने कोविंद – Dastak Times
उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद कौशल किशोर के मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र को माध्यम बनाकर दोनों अस्पतालों इंटीग्रल हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज के विरुद्ध जांच करायी जा रही है।
जबकि दोनों ही अस्पताल में आज भी मरीज भर्ती हो रहे हैं और अच्छी सेवाएं दे रहे है। वर्तमान सरकार किसी भी चिकित्सक या अस्पताल को समुदाय विशेष के नजरिये से देखते हुए कार्यवाही न करें। इस प्रकार की जांच से स्वास्थ्य क्षेत्र के लोग हतोत्साहित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से एक पत्र लिखा था। इसमें भाजपा सांसद ने लखनऊ के चिनहट निवासी शिव प्रकाश पांडेय का उदाहरण देते हुए कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल हॉस्पिटल और हरदोई रोड स्थित एरा मेडिकल कॉलेज पर मानव अंग तस्करी का आरोप लगाया था। शिव प्रकाश के पुत्र आदर्श कमल की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।