मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा: शशांक
करणी सेना के उपाध्यक्ष ने वितरित किया मास्क
बाराबंकी (नृपेन्द्र तिवारी): विकास खण्ड हैदरगढ़ अंतर्गत ग्रामसभा शुकुलपुर में मंगलवार को करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष शशांक सिंह ने कोविड-19 के दृष्टिगत गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया साथ साथ सभी ग्रामीण जनता को कोरोना महामारी के बचाव के उपाय बताते हुये लोगों को जागरूक किया। मास्क वितरण के दौरान सिंह ने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुये कहा कि सभी ग्रामीणजन अनावश्यक न घूमे अपने घरों में रहें अतिआवश्यक कार्य से ही घरों से बाहर निकले और मुंह पर मास्क अथवा गमछा अवश्य लगाएं।
सिंह ने आगे कहा कि आप सुरक्षित रहेगें तो आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा और हम भी सुरक्षित रहेगें इस महामारी से निपटने के लिए हम सभी को एक जुट होना पडेगा। सभी ग्रामीण पुलिस प्रशासन की मदद करें और सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ध्यान रखें।
इस मौके पर सिंह पत्रकारों से भी रूबरू हुये और कहा मानव सेवा करना हमारी प्राथमिकता है, महामारी हो अथवा दैविय आपदा सभी में मानव ही मानव के काम आता है। भारत देश का नागरिक होने की नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि मै अपने देश की सेवा निःस्वार्थ करू। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुये कहा कि जो जहां है वही रहे यदि किसी व्याक्ति का पारिवारिक सदस्य दूसरे शहर में है और आना चाहता है तो वह निःशुल्क ऑनलाइन भरकर अपने घर आ सकते है।
सिंह ने ग्रामीणों का सचेत करते हुये कहा कि की बाहरी लोगों के संपर्क कतई न बनायें यदि अपरचित है तो उनसे लगभग एक मीटर की दूरी जरूर बनाए।
उक्त मास्क वितरण कार्यक्रम में मुख्यरूप से अशोक सिंह, सुनील शुक्ला, शिवा ठाकुर, कोटेदार विजय यादव, चुन्नू सिंह, सचिन सिंह, प्रेम कुमार उर्फ मुन्नू, विनोद, अंशुमान, मृदुल, सूरज, राजेंद्र यादव, अजय कुमार मिश्रा, भवानी प्रसाद सहित गांव के ग्राम प्रधान रामू रावत मौजूद रहें।