उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

मानव सेवा ही सच्ची सेवा : महापौर

केजीएमयू गेट नं.2 पर कंबल वितरण एवं तहरी भोज का आयोजन

लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के गेट नंबर–2 पर अजय कनौजिया एवं उनकी टीम की ओर से कंबल वितरण एवं तहरी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विशाल गौड़ उपस्थित थे। अजय कन्नौजिया एवं उनकी टीम की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से किया गया। मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विशाल गौड़, अजय कनौजिया, अनूप कनौजिया एवं उनकी टीम ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण एवं तहरी भोज कराया गया।

महापौर ने बताया कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सेवा कर आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, इसी भाव के साथ जनकल्याण के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। महंत जी ने बताया कि गरीब व जरूरतमंद लोगों को भीषण ठंड से बचाने के लिए अजय कनौजिया एवं उनकी टीम की ओर से यह सराहनीय प्रयास किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रमोद सिंह राजन, राहुल मिश्रा, पूर्व पार्षद नगेंद्र सिंह चौहान, संतोष राय, पार्षद प्रत्याशी संजय रस्तोगी, डॉ. सौरभ, सौरभ मिश्रा, अनूप कनौजिया, संतोष शर्मा, कल्लू कनौजिया, शुभम शर्मा, पूज्य महंत विशाल गौड़ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button