एमपी के जिला अस्पताल में इंसानियत शर्मसार, नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या

भोपाल: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला अस्पताल में खुलेआम एक युवक ने नर्सिंग छात्रा का चाकू से गला रेत दिया, छात्रा फर्श पर तड़पती रही और आसपास खड़े लोग वीडियो बनाते रहे। इस वीभत्स घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और जनता के साथ प्रशासन को भी झकझोर कर रख दिया है।
बताया जा रहा है कि यह वारदात 27 जून की सुबह हुई जब छात्रा ड्यूटी पर थी। आरोपी युवक अचानक अस्पताल पहुंचा और छात्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वह तब तक गला रेतता रहा जब तक छात्रा की मौत नहीं हो गई। इस दौरान आसपास मौजूद डॉक्टर और मरीज सिर्फ तमाशबीन बने रहे। जिला अस्पताल, जो पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित है, वहां कोई भी समय रहते बचाव के लिए नहीं आया।
प्रेम में पागल युवक ने दी वारदात को अंजाम
नरसिंहपुर की एसपी मृगाखी डेका के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। आरोपी युवक बीते दो हफ्तों से छात्रा को परेशान कर रहा था। हत्या के बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की और फिर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है।
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जहां इलाज और राहत की उम्मीद होती है, वहां खुलेआम एक छात्रा की हत्या होना गहरी चिंता का विषय है। घटना के दौरान मरीज सदमे में आ गए, चारों तरफ खून फैला हुआ था। मरीजों और स्टाफ ने दहशत के कारण कुछ भी करने से परहेज किया, लेकिन वीडियो बनाने से नहीं चूके। बता दे कि गला कटा शव और फर्श पर पड़ा शव देखकर मरीज़ सहम गए। फर्श पर खून बह रहा था और खून के छींटे थे। यह अस्पताल जिला मुख्यालय और पुलिस नियंत्रण कक्ष के बहुत नज़दीक है।