मजदूरों को लात मारने से मानवता हुई शर्मसार: अखिलेश यादव
सपा मुखिया ने प्रतापगढ़ मामले पर उठाया सवाल, दोषियों पर कार्यवाही की मांग
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रतापगढ़ में प्रवासी मजदूरों को बस में बैठाते समय उनसे अभद्र व्यवहार एवं लात मारने से मानवता शर्मसार हुयी है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। अखिलेश ने कहा कि सरकार अगर थके हारे, निराश एवं हताशा से लथपथ श्रमिकों का सम्मान नहीं कर सकती अपमान होने से तो रोकना ही चाहिए। सपा मुखिया ने दोषी कर्मियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि मदद तो दूर अब गरीबों और श्रमिकों के प्रति सरकार का रवैया भी अपमान जनक होता जा रहा है। पीड़ित श्रमिक-कामगार यह समझ गया है कि सरकार के पास न इलाज न दवा, ऐसी सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल हैं। सरकार की ना कोई नीति है और ना साफ नियत। चारो तरफ घोर अराजकता है। आगरा मथुरा की सीमा में प्रवेश करने वाले आम नागरिकों और वाहन चालकों से रैपुरा चैकी पर पुलिस के द्वारा आवागमन के नाम पर धड़ल्ले से अवैध वसूली किए जाने की खब़रें मिल रही हैं। यहां से गुजरने वाले ट्रेक्टर से लेकर सब्जी लाने वाले तक को नहीं छोड़ा जा रहा है।
क्या था मजदूर को लात मारने का मामला
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले में एक श्रमिक के साथ अफसर द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है। दरअसल, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कई मजदूर प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचे थे। यहां से अपने घरों को रवाना होने के लिए श्रमिक बसों में बैठ रहे थे। तभी एक अधिकारी ने अपना गुस्सा निकालते हुए एक श्रमिक को लात मार दी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
चीफ रेवेन्यू ऑफीसर की कारस्तानी, वीडियो वायरल
प्रतापगढ़ जंक्शन पर मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर उन्हें रोडवेज बसों में बैठाने का काम अफसरों को सौंपा गया है। सोमवार की शाम मुंबई से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे मजदूर जांच के बाद बस में बैठने जा रहे थे। सभी बस में चढ़ रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम का पारा अचानक चढ़ गया। सीआरओ ने मजदूर पर बिना वजह लात मार दी। तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, दी कठोर चेतावनी
डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारी को इस कृत्य के लिए कठोर चेतावनी दी है। कहा- इस प्रकार का कृत्य घोर निंदनीय है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक दशा में श्रमिकों के साथ मर्यादापूर्ण व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।
सपा मुखिया ने कसा तंज, पूछा, कहां बैठी है सीएम-टीम- 11
सपा मुखिया ने मुख्यमंत्री की टीम-11 पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर दिन रास्तों में जान गंवाने वालों और अस्पतालों में दुव्र्यवहार की शिकार महिलाओं के प्रति सरकार संवेदनशून्य हो गई है। अलीगढ़ मेडिकल कालेज के बाहर तड़पती रही कोरोना पाॅजिटिव।
आगरा जिला महिला अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने पर गर्भवती को गोद में ले जाने को मजबूर। बरेली में 3 महीने से घायल महिला को इलाज नहीं, एसएसपी से लगाई गुहार। ऐसे में जब गरीब इलाज के लिए तरस रहा है तब टीम -11 कहाँ बैठी है?