राज्यहरियाणा

इंसानियत हुई शर्मसार, नवजात को फेंका; लोहे की ग्रिल पर अटका मिला शव

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में एक इमारत की ‘ग्रिल’ में एक नवजात बच्चे का शव फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को कथित रूप से फरीदाबाद टेलीफोन एक्सचेंज के निकट डीसीए सोसायटी की दीवार पर फेंकने की कोशिश की लेकिन नवजात दीवार में लगी ग्रिल में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 15 चौकी से पुलिसकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच अधिकारी (आईओ) सुनील ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है।

Related Articles

Back to top button