उत्तरकाशी: स्वछता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज 2 अक्टूबर को उत्तरकाशी के विवेकानंद फाउंडेशन स्कूल में गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड और जिला गंगा समिति के बैनर तले “गंगा क्विज” का आयोजन किया गया। जिसमें 100 स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के 100 बच्चों ने मां गंगा जी के उदगम, श्रोत, अवतरण और धार्मिक महत्व, सामाजिक और आर्थिक महत्व, जलीय जीवन, आदि से जुड़े प्रश्नों का जवाब दिया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को गंगा विचार मंच की तरफ से प्रोत्साहन के रूप में पुरुस्कार भेंट किए गए।
गंगा क्विज के लिए पहले गंगा विचार मंच ने नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की तरफ से उपलब्ध मां गंगा जी के संदर्भ और जानकारी से जुड़ी ‘चाचा चौधरी के साथ, गंगा की बात’नामक कामिक्स पुस्तिका को 10 दिन पूर्व सभी 100 छात्रों तैयारी और पढ़ने के लिए दी गई। गंगा क्विज में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त सभी छात्र छात्राओं को विवेकानंद फाउंडेशन स्कूल के संरक्षक स्वामी चेतन महाराज जी और गंगा विचार मंच के प्रान्त संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट और गंगा विचार मंच के जिला संयोजक जयप्रकाश भट्ट वा नमामि गंगे जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी श्री उत्तम पंवार के हाथों से पुरुस्कार भेंट किए गए।
कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद फाउंडेशन स्कूल के विद्यालय प्रबंधक राम मोहन सिंह रावत, प्रधानाचार्या विनीता, सहायक अध्यापिकाएं सुलोचना, किरण, संतोषीराणा, ममता बंसल, अनीता रावत, अंजलि, साक्षी, संध्या ने गंगा क्विज का आयोजन किया और गंगा क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गंगा क्विज में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः कक्षा 1 से शिवांश आदित्य एवं श्रेयांश, कक्षा 2 से विवेक आरुष एवं ज्योति, कक्षा 3 से आरची वेदिका और अनुष्का, कक्षा 4 5 से विनायक देविका और अंशिका, कक्षा 6 से वेदाक्षी आरुषि और आरुष, कक्षा 7 8 से यशराज अबीर एवं आयशा ने स्थान प्रतियोगिता जीती।
इस अवसर पर गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा स्कूल टीचर्स और स्टाफ को नमामि गंगे की टी शर्ट और कैप भेंट करने के साथ कॉटन के थैले भेंट किए गए।