टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश पाने के लिए कतार में लगे थे सैंकड़ों श्रद्धालु, अचानक मच गई भगदड़, फिर…

पुरीः ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के सिंहद्वार द्वार पर मंगलवार को हुई भगदड़ में कम से कम पांच श्रद्धालु घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स के भीतर कतार में इंतजार कर रहे थे।

मंदिर के द्वार में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं के आगे बढ़ने के प्रयास के दौरान अचानक सिंहद्वार बैरिकेड्स के पास भगदड़ मच गई और आगे बढ़ने के प्रयास में कुछ श्रद्धालु गिर गए और अन्य ने उन्हें कुचल दिया जिससे पांच श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें अस्थायी हाई-टेक अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।

जिला मजिस्ट्रेट ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंचुका अनुष्ठान को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए व्यापक तैयारियां की गई। श्री जगन्नाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ तीस से अधिक पुलिस टुकड़ियां तैनात की गईं तथा भक्तों की कतारों को नियंत्रित करने के लिए बड़ादंडा पर व्यापक बैरिकेड्स लगाए गए। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं को तेज गर्मी से बचाने के लिए सनशेड लगाए गए तथा स्वयंसेवकों ने पीने के पानी की बोतलें वितरित कीं।

नगरपालिका बाजार चौक से सिंहद्वार तक बड़ादंडा के एक हिस्से को वाहन-मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया। मंदिर प्रशासन ने कार्तिक महीने के अंतिम पाँच दिनों के दौरान त्रिदेवों की विभिन्न पोशाक देखने के लिए श्रीमंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ आने की उम्मीद जताई है।

Related Articles

Back to top button