टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
हंटर क्लब ने जीता 27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता का ख़िताब


बाबा साहब खेल मैदान, इटौंजा पर चौहान स्पोर्टिंग पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 105 रन ही बना सकी। टीम से अंश (40 रन, 3 चौके, दो छक्के) और साद खान (26 रन, दो चौके, दो छक्के) ही टिक कर खेल सके। हंटर क्लब से प्रशांत ने चार ओवर में 16 रन देकर और आतिफ ने 25 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में हंटर क्लब ने हसन अख्तर (47 रन, तीन चौके, चार छक्के) व राहुल (45 रन, 5 चौके, तीन छक्के) की उपयोगी पारियों से 10 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बनाते हुए विजेता ट्राफी जीत ली। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हंटर क्लब के राहुल (134 रन, आठ विकेट) को मिला। समापन समारोह में अखिलेश शुक्ल (पीसीएस), दिग्विजय सिंह (स्टेट, इटौंजा), एलएमपी सिंह, मो.अकील खान (प्रवक्ता पिछड़ा मुक्ति मोर्चा समाज) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर आयोजक श्रीकांत मिश्रा, स्कोरर वसीम रजा भारती, कमेंट्रेटर राहुल द्विवेदी और अम्पायर केपी सिंह और आदित्य मिश्रा भी मौजूद थे।