टीवी जगत से आई Shocking News: एक्ट्रेस के साथ पति ने की भयानक मारपीट, चाकू से किए वार, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: बेंगलुरु की रहने वाली मशहूर कन्नड़ टीवी अभिनेत्री श्रुति, जिन्हें ‘अमृतधारे’ सीरियल में उनके किरदार के लिए जाना जाता है, एक घरेलू हिंसा के गंभीर मामले की शिकार हो गई हैं। अप्रैल में लंबे चल रहे मतभेदों के कारण श्रुति अपने घर से अलग रहने चली गई थीं और अपने भाई के साथ रहने लगी थीं। कथित तौर पर लीज़ भुगतान को लेकर पति के साथ बीच झगड़े भी होते थे और उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। दो बच्चों की मां श्रुति ने फिर भी मेल-मिलाप की कोशिश की, और पिछले गुरुवार को वे नया घर लेकर मुनेश्वर लेआउट में एक साथ रहने लगे। लेकिन शुक्रवार की सुबह, जब स्कूल के लिए बच्चे घर से चले गए, तब अमरीश ने अचानक हिंसक रूप अपना लिया: उन्होंने पहले श्रुति को पेपर स्प्रे से निशाना बनाया। फिर तेज धार वाले उपकरण से गर्दन, पसलियों और जांघ में चाकू से कई वार किए। बाद में उनके बाल पकड़कर दीवार से माथा भी ठोंका गया।
तत्काल अस्पताल में भर्ती – श्रुति की स्थिति गंभीर
श्रुति को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उन्होंने पति पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है और पुलिस को अपने ऊपर पुरानी मारपीट-चोटों की भी जानकारी दी है। हनुमंथा नगर पुलिस थाना में श्रुति की शिकायत पर डोमेस्टिक वायलेंस और हत्या के प्रयास के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी पति अमरीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच पुलिस गवाहों-परिवार और पड़ोसियों-के बयान दर्ज कर रही है।
कन्नड़ टीवी जगत इस घटना से स्तब्ध है। कई कलाकारों और साथियों ने बनकर श्रुति को समर्थन व्यक्त किया है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। यह मामला घरेलू हिंसा की गंभीरता और बढ़ रहे दुर्घटनाग्रस्त संबंधों का एक चिंताजनक उदाहरण बनकर सामने आया है।