राज्य
असम में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
गुवाहाटी : असम के गोलपारा जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना जिले के धनुभंगा क्षेत्र में उस समय हुई जब दंपति धान के खेत में जा रहे थे। मृतकों की पहचान ललित मोहन दैमारी (70) और उनकी पत्नी राखिया दैमारी (65) के रूप में हुई है।
सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।