राज्य

पति ने गुस्से में काट डाली पत्नी की नाक – कर्ज के झगड़े ने ले लिया खौफनाक रूप, दिल दहला देने वाला मामला

नई दिल्ली: कर्नाटक के दावणगेरे जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी के बीच का कर्ज को लेकर चल रहा तनाव इस हद तक बढ़ गया कि पति ने पत्नी की नाक काट डाली। यह वारदात न सिर्फ हैरान करने वाली है, बल्कि रिश्तों में बढ़ते मानसिक दबाव और घरेलू हिंसा की भयावहता को भी उजागर करती है।

क्या है पूरा मामला?
यह चौंकाने वाली घटना दावणगेरे जिले के चन्नगिरी तालुक स्थित मंतरगट्टा गांव की है। आरोपी पति का नाम विजय है और पीड़ित पत्नी का नाम विद्या। बताया जा रहा है कि विद्या ने किसी से कर्ज लिया था, और विजय ने उस कर्ज का गारंटर बनकर उसका साथ दिया था। हालांकि, समय पर किश्तें न चुका पाने के कारण कर्जदाताओं ने दोनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिससे उनके बीच लगातार झगड़े होने लगे।

कहासुनी ने लिया हिंसक रूप
घटना बुधवार की है, जब एक बार फिर कर्ज को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। लेकिन इस बार बहस ने बेहद खतरनाक मोड़ ले लिया। गुस्से में बेकाबू विजय ने विद्या पर हमला कर दिया और उसकी नाक का अगला हिस्सा काट डाला। इस हमले से विद्या लहूलुहान हो गई और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।

कैसे हुआ इलाज?
गांव वालों की मदद से विद्या को पहले चन्नगिरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे शिवमोगा के मैकगैन अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है।

क्या कहती है पुलिस?
इस घटना की सूचना मिलने पर शिवमोगा के जयनगर पुलिस स्टेशन में एक मेडिकल-लीगल केस (MLC) दर्ज किया गया। बाद में यह मामला चन्नगिरी पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया। विद्या की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और आरोपी पति विजय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button