राज्य

पत्नी के प्रेमी का गला काट पति ने पीया खून, वीडियो बनाता रहा दोस्त

चिकबलपुर : बदले की आग किस तरह किसी इंसान को हैवान बना देती है इसकी एक बानगी कर्नाटक में देखने को मिली है। यहां अवैध संबंध के चक्कर में एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए। लोग सोचने को विवश हो गए कि इंसान इस कदर कैसे हैवान बन सकता है।

मामला चिकबलपुर जिले के चिंतामणि तालुक का है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी का गला काट दिया। उसने तेज धारदार हथियार से पत्नी के प्रेमी का गला काटा और उसके खून को पीने लगा। इस घटना का वीडियो उसका दोस्त बना रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान विजय के रूप में हुई है। वहीं, पीड़ित का नाम मारेश था। विजय को शक था कि मारेश का अवैध संबंध उसकी पत्नी के साथ है। इस बात से विजय काफी गुस्से में था। 19 जून को विजय अपने दोस्त जॉन के साथ मारेश को पास के जंगल में ले गया। वहां उसने मारेश का गला काट दिया और उसके खून को पी गया।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विजय को शक था कि उसके दोस्त मारेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. उसने मारेश को उससे मिलने के लिए कहा और इस बीच उनकी बहस बढ़ गई. गुस्से में आकर विजय ने कथित तौर पर धारदार हथियार से महेश का गला काट दिया. एक गवाह द्वारा लिए गए मोबाइल फोन वीडियो में, विजय अपने दोस्त को पकड़कर उसका खून पीते हुए दिखाई दे रहा है.

विजय मारेश से पूछताछ करता दिख रहा है है. वह नीचे झुककर मारेश के गले से बह रहे खून को भी पीता दिखाई दिया. वो घायल शख्स को मुक्का मारते और थप्पड़ मारते भी नजर आया. रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विजय को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि केंचरलाहल्ली पुलिस स्टेशन में विजय के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, जबकि मारेश का इलाज चल रहा है.

जॉन ने अपने मोबाइल फोन से पूरी घटना का वीडियो बनाया। गनीमत रही कि गला कटने के बाद भी मारेश की जान बच गई। इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मारेश द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत के आधार पर पुलिस ने विजय को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की जांच शुरू की गई थी। इसी दौरान पीड़ित मारेश के बारे में पता चला। पीड़ित ने लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर FIR दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button