पति को हुआ दूसरी महिला से प्यार, पत्नी की हत्या कर शव को रेत में दबाया

बांका: बिहार (Bihar) के बांका जिले (Banka District) में पारिवारिक विवाद (Family Dispute) के दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि पति (Husband) ने दूसरी पत्नी (Wife) के साथ मिलकर पहली पत्नी की हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. इसके बाद गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतका की पहचान सावित्री देवी (Savitri Devi) के नाम से हुई है, उसकी उम्र 34 साल बताई जा रही है.
मामला जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव का है. यहां बुधवार को पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद उन्होंने शव को नदी किनारे बालू में दफना दिया और फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति के दूसरी पत्नी पूजा देवी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पति अभी फरार बताया जा रहा है.
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सौतन के घर में आने के बाद से सावित्री देवी की जिंदगी नरक बन गई थी. आए दिन उन लोगों में विवाद होता था. उसका पति उससे दूरी बनाने लगा था और उसके साथ मार-पीट करता था. आरोप है कि बुधवार को मामूली कहासुनी के बाद उन दोनों ने मिलकर सावित्री की हत्या कर शव को नदी के किनारे बालू में दबा दिया.
मृतका आर्थिक तंगी से जूझ रही थी, जिसके चलते वह मजदूरी किया करती थी. उसको एक लड़का भी है, जिसका नाम ब्रह्मदेव दास है वह 14 साल का है. घटना सूचना मायके वालों के मिलने पर वे मौके पर पहुंचे. शव को दे मौके पर चीख पुकार मच गई. मृतका के परिवार वालों ने बताया कि पूजा देवी के आने के बाद परिवार पति सावित्री का ख्याल नहीं रखता था. वह उसे प्रताड़ित करता था.
हत्या की खबर फैलते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई. मामले में मृतका के मायके वालों ने आरोपी पति और उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह केवल हत्या का मामला नहीं है, बल्कि एक महिला के साथ लंबे समय से चल रहे उत्पीड़न का भी मामला है. मामले में पुलिस ने मायके वालों के बयान पर शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है. साथ ही फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.