राज्य

पति ने डॉक्टर पत्नी की जासूसी के लिए उसकी कार में लगवा दिया GPRS, केस दर्ज

नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में पति पत्नी के बीच मनमुटाव का मामला थाने तक पहुंच गया. महिला (Women) डॉक्टर ने आरोप लगाया कि पति और ससुर ने जासूसी करने के लिए उसकी गाड़ी में GPRS सिस्टम लगा दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति से अलग रही है महिला डॉक्टर
पुलिस के मुताबिक महिला डॉक्टर ने 26 सितंबर को थाने में अपनी शिकायत दी. महिला (Women) डॉक्टर ने कहा कि आपसी मतभेद के चलते अपने पति से अलग रह रही है. वह 26 सितंबर को एक मरीज देखने के लिए सेक्टर 69 जा रही थी. उसी दौरान गाड़ी चलाते वक्त वह स्टेयरिंग के नीचे वाली खाली जगह पर अपना मोबाइल रख रही थी. तभी उसका मोबाइल गाड़ी में नीचे गिर गया.

सीट के नीचे मिला GPRS सिस्टम

पीड़िता के मुताबिक उसने गाड़ी रोकी और मोबाइल को उठाने के लिए नीचे झुकी तो वहां काले रंग का एक बॉक्स लगा दिखा. उसने बॉक्स को चेक किया तो उसने उसमें GPS इंस्टॉल पाया. उसने जीपीएस होने की तस्दीक करने के लिए घर लौटकर उस डिवाइस की फोटो खींची और अपने भाई को भेजी. भाई ने बताया कि वह ट्रैकर जीपीएस डिवाइस है. ये जानने के बाद जब उसने डिवाइस खोली तो उसमें सिम लगी मिली.

पीड़िता ने पति-ससुर पर जताया शक
महिला (Women) डॉक्टर ने कहा कि गाड़ी की चाभी उसके अलावा कार साफ करने वाले लड़के के पास भी रहती है. पीड़िता ने शक जताया कि उसके पति और ससुर ने गाड़ी साफ करने वाले लड़के के साथ मिलकर उसकी जासूसी की साजिश रची है. महिला ने आरोप लगाया कि कार में GPS लगाकर उसकी प्राइवेसी का उल्लंघन किया जा रहा है.

IT एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस

पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर 56 थाने ने महिला ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354D (पीछा करना), 354 C, 506 (जान से मारने की धमकी) और धारा 67 (इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट) में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कि गई है.

Related Articles

Back to top button