तीन तलाक के बाद पति ने अश्लील वीडियो किया वायरल, पत्नी ने दी जान
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक शख्स ने शादी के चार साल बाद अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके तीन बाद 25 वर्षीय पत्नी का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अपना वीडियो देखने के बाद आहत महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है।
घटना भोपा थानाक्षेत्र के किशनपुर गांव की है। शनिवार को घटी महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 25 वर्ष थी। उसका चार साल पहले निकाह हुआ था। तीन महीने पहले पति ने उसे तीन तलाक देकर सभी रिश्ते खत्म कर दिए थे, जिसके बाद वह अपने 18 माह के बच्चे के साथ मायके आकर रह रही थी। इस बीच पति ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।
इस मामले में थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि आरोपी और महिला का चार साल पहले विवाह हुआ था। उनका 18 माह का एक बेटा है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने करीब तीन महीने पहले तीन तलाक कहकर अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ लिया था, जिसके बाद महिला अपने बच्चे के साथ गांव में अपने माता-पिता के पास रहने चली गई थी।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने 18 अगस्त को शिकायत भी दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने और बेटे को उसके पास से जबरन ले जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी कि तभी कथित रूप से आरोपी ने महिला का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली।