‘पठान’ के गाने की शूटिंग में व्यस्त दीपिका पादुकोण को लेकर पति रणवीर का खुलासा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/03/Deepika-Padukones-entry-in-Ranveer-Singhs-film-Cirkus-will-be-seen-doing-a-special-number-768x432-1.jpg)
मुंबई: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बुधवार को एक इंस्टाग्राम लाइव के जरिए से अपने फैंस के साथ बातचीत की। इस दौरान अभिनेता ने फैंस के साथ कई विषयों पर बात की। रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान फैंस को अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर भी कई खुलासे किए। अभिनेता ने बताया कि मेरी पत्नी दीपिका इस समय स्पेन के मल्लोर्का में आगामी फिल्म ‘पठान’ (Pathan) की शूटिंग कर रही है।’
वीडियो में रणवीर अपने फैंस को बताया कि ‘मेरी पत्नी शहर से बाहर है। वह स्पेन में पठान के लिए शूटिंग कर रही है। किंग शाहरुख खान और सेक्सी, सेक्सी जॉन अब्राहम के साथ यश राज के लिए एक गाने की शूटिंग कर रही हैं। मेरी दीपिका से बात हुई है और उसने जॉन की बॉडी की खूब तारीफ की है। दीपिका ने मुझे कहा कि माय गॉड बेबी आपने जॉन की बॉडी देखी है। वो बहुत हॉट लग रहे है। ‘मैंने ‘पठान’ का गाना सुना है। यह अद्भुत है। इसे विशाल-शेखर ने बनाया हैं।’
खैर बात अगर रणवीर सिंह की करें तो, बहुत जल्द अभिनेता ‘जयेशभाई जोरदार’ में अहम किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म पहले 25 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने हाल ही में रिलीज तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि ‘जयेशभाई जोरदार’ 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।