अपराधलखनऊ

मलिहाबाद में पति ने परिजनों से मिल पत्नी को जलाया, मौत


लखनऊ: मलिहाबाद के डेढ़ेमऊ मे बीती रात दहेज के लालची पति ने अपने माता पिता और बहन भाई के साथ मिल कर अपनी 22 वर्षीय पत्नी को मिटटी का तेल छिड़क कर जला दिया। देर रात सुसराली जनो द्वारा जलाई गई विवाहिता की चीख सुन कर आस-पास के रहने वाले लोग जब आए तो अपराध को छिपाने के लिए विवाहिता के सुसरालीजन बुरी तरह से जली हुई हालत मे विवाहिता को लेकर सिविल अस्पताल पहुॅचे जहां कुछ घंटो के इलाज के बाद ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया। विवाहिता की मौत के बाद सिविल अस्पताल मे ही शव छोड़ कर सुसराली जन फरार हो गए।

मृतिका के भाई की तहरीर पर मलिहाबाद कोतवाली मे पति समेत पॉच लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना सीओ मलिहाबाद करेगे पॉच आरोपियो मे से किसी को भी पुलिस अभी गिरफ्तार नही कर सकी है। जानकारी के अनुसार ग्राम सर्रा आसीवन उन्नाव के रहने वाले आशीष सिंह ने वर्ष 2017 मे अपनी बहन मौसमी सिंह की शादी डेढ़ेमऊ महिलाबाद के रहने वाले सर्वेश सिंह के साथ की थी। सर्वेश प्राईवेट सिक्योरिटी एजेन्सी मे सुरक्षा गार्ड है। शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद मे मौसमी का पति उसे अपने मायके से और दहेज लाने के लिए परेशान करने लगा कई बार मौसमी ने सुसराली जनो द्वारा दहेज की मांग को लेकर किए जाने वाले अत्याचार से मायके वालो को अवगत कराया जिस पर मायके वालो ने मौसमी को ही समझा कर सुसराल मे ही रहने की बात कही।

मौसमी के भाई आशीष सिंह ने बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे मौसमी ने काल कर बताया कि उसका पति सर्वेश उससे एक लाख रूपए और मोटर साईकिल की मांग कर मारपीट रहा है आशीष के मुताबिक मौसमी रो रही थी लेकिन अचानक फोन कट गया करीब एक घंण्टा बाद दोबार मौसमी की सुसराल के पास रहने वाले किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि मौसमी जल गई है उसे सिविल अस्पताल लेकर सुसराल वाले गए है। मायके वाले जब सिविल अस्पताल पहुॅचे तो मौसमी की मौत हो चुकी थी और उसकी सुसराल वाले अस्पताल से भाग चुके थे।

आशीष सिंह ने मौसमी के पति सर्वेश सिंह ससुर चन्द्रभान सिंह, देवर ननद और सास के खिलाफ महिलाबाद कोतवाली मे दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। इन्स्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया कि आशीष सिंह की तहरीर पर पॉच लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जॉच सीओ महिलाबाद करेंगे उन्होने बताया कि अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। सुसराली जनो द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर जला कर मौत की नींद सुलाई गई मौसमी सिंह का दो वर्ष का मासूम बेटा भी है।

Related Articles

Back to top button