हैदराबाद को हासिल हुई इस सत्र की पहली जीत
स्पोर्ट्स डेस्क : खलील अहमद (तीन विकेट) की गेंदबाज़ी के बाद जॉनी बेयरेस्टो (नाबाद 63 रन, 56 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के), केन विलियमसन (नाबाद 16 रन, 19 गेंद) की पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-2021 में पंजाब को 9 विकेट से मात देकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. हैदराबाद की टूर्नामेंट में ये पहली जीत है. इससे पहले तीन मुकाबलों में उसे हार मिली थी.
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 19.4 ओवर में 120 रन पर सिमट गयी. जवाब में हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में एक विकेट पर 121 रन बना लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. हैदराबाद टीम को पहला झटका 11वें ओवर में लगा जब वॉर्नर 37 रन बनाकर फेबियन ऐलन की गेंद पर आउट हो गये. जॉनी बेयरेस्टो 63 और केन विलियमसन 16 बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी पंजाब से कप्तान केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ने पारी का आगाज किया. केएल राहुल 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर केदार जाधव को कैच थमा बैठे.
मंयक अग्रवाल 22 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर राशिद खान को कैच थमा बैठे. इसके बाद निकोलस पूरन भी बिना रन बनाए आउट हो गये. क्रिस गेल (15) राशिद खान की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये.
दीपक हुड्डा (13) अभिषेक शर्मा की गेंद पर आउट हो गये. मोजेस हेनरिकेज 13 रन बनाकर अभिषेक शर्मा की गेंद पर आउट हुए. फेबियन ऐलन 6 रन बनाकर खलील की गेंद पर आउट हुए.
शाहरुख खान 22 रन बनाकर खलील की गेंद पर आउट हो गये. मुरुगन अश्विन 9 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बेयरेस्टो को कैच थमा बैठे. मोहम्मद शमी 3 रन बनाकर आउट हो गये.
हैदराबाद से खलील अहमद को तीन और अभिषेक शर्मा ने दो विकेट झटके. वही भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने एक-एक विकेट झटके.
इस मैच के लिये पंजाब की टीम ने मेरिडेथ, झाय रिचर्ड्सन और जलज सक्सेना की जगह फेबियन ऐलन, एम अश्विन और मोजेज हेनरिकेज को शामिल किया है.
हैदराबाद की टीम में केन विलियमसन को मुजीब उर रहमान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. मनीष पांडे की जगह केदार जाधव को टीम में शामिल किया गया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos