स्पोर्ट्स

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन पर होगी हैदराबाद की निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल-2021 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच पहला मैच दिल्ली में होगा. अब लचर लय से जूझ रही दोनों टीम लय में वापसी के इरादे से उतरेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के बीच डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया है और अब विलियमसन के सामने टीम का भाग्य बदलने की चुनौती होगी.

रॉयल्स ने अब तक छह में से दो मुकाबले में जीत दर्ज की है वही सनराइजर्स ने छह में से एक मुकाबले में जीत हासिल की है. रॉयल्स अंक तालिका में सातवें और सनराइजर्स सबसे नीचे आठवें पायदान पर है.

सनराइजर्स को पिछले दोनों मैच में हार मिली है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार मिली थी. सनराइजर्स की बल्लेबाजी डेविड वार्नर, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन पर निर्भर है जो एक ईकाई के रूप में चल नहीं सके हैं.

गेंदबाजी में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान छह मुकाबलों में नौ विकेट झटकने में सफल रहे हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका.

वही भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चार मुकाबलों में तीन ही विकेट की सफलता हासिल कर सके. वो जांघ की मांसपेशी में खिंचाव की वजह से पिछले दो मैच नहीं खेले.

दूसरी तरफ संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने में विफल रही है. उसे दूसरे मैच में पहली जीत के बाद फिर दो मैच में हार मिली.

कोलकाता नाइट राइडर्स को उसने पिछले मैच में हराया और पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार गयी. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी में बल्लेबाजी पूरी तरह से सैमसन पर निर्भर है जो पहले मैच में 119 रन बनाने के बाद नहीं चल सके हैं.

बल्लेबाज जोस बटलर अब तक छह मुकाबलों में एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके. मध्यक्रम में डेविड मिलर ने पांच मुकाबलों में बस एक अर्धशतक मारा है वही रियान पराग का सर्वाधिक स्कोर 25 रन रहा है.

गेंदबाजी में सबसे महंगे खरीदे गये क्रिस मॉरिस को छह मुकाबलों में 11 विकेट की सफलता मिली लेकिन टीम को अपने दम पर जिताने में विफल रहे.

राहुल तेवतिया को छह मैचों में एक ही विकेट मिला है, सीनियर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने चार और बांग्लादेश के मुस्ताफिजूर रहमान ने छह मैचों में पांच विकेट झटके हैं. युवा चेतन सकारिया ने छह मैचों में सात विकेट झटके हैं.

टीमें

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान और जेसन रॉय

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button