ऑटोमोबाइल

Hyundai की नई कार जल्द होगी लॉन्च , डिजायर और अमेज से होगा मुकाबला

Hyundai की ग्रैंड i10 और Xcent हमें दोनों बहनें ही लगती हैं। ये दोनों ही कारें एक ही प्लेटफार्म पर बनी हैं लेकिन जो फर्क इसके साइज का है। आपको बता दें कि कंपनी 20 अगस्त को अपनी नई Grand i10 Nios को भारत में लॉन्च करने जा रही है। और अब खबर यह आ रही है कि इसके बाद कंपनी नई Xcent को भारत में लॉन्च करेगी। फिलहाल इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। आइये जानते हैं इस बार इसमें क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।

कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में Xcent को बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। और इसकी सबसे बड़ी वजह इसके साधारण डिजाइन का होना, जबकि इसकी सेगमेंट की दूसरी कारें जैसे होंडा की अमेज और मारुति की डिजायर में ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी कुछ दिया हुआ है, ऐसे में Xcent की को वो मुकाम हांसिल नहीं हो पाया जिसकी कंपनी ने उम्मीद की थी। ऐसे में कंपनी ने इसके नए अवतार को लाने का मन बनाया, माना जा रहा है कि नई Xcent इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर दी जायेगी। इस कार के डिजाइन में काफी नयापन देखने को मिलेगा, इसमें नई LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स देखने को मिलेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इसके डिजाइन में काफी हद तक जल्द लॉन्च होने वाली ग्रैंड i10 की झलक देखने को मिले। इसके अलावा इसका इंटीरियर भी काफी नया होगा और नारे फीचर्स को इसमें शामिल किया जायेगा। इस कार को इस तरह से डिजाइन किया जायेगा ताकि इसमें आसानी से अंदर-बाहर प्रवेश किया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Xcent में रियर AC वेंट, रियर चार्जिंग पोर्ट, टॉप-एंड मॉडल में सन-रूफ की सुविधा शामिल की जा सकती है। इसके अलावा यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.1 लीटर डीजल इंजन में आ आएगी, ये दोनों ही इंजन अपडेटेड बीएस-6 होंगे। इसके अलावा कार में मैन्युअल के साथ AMT की भी सुविधा मिलेगी। नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी क्योकिं इसमें ज्यादा फीचर्स को शामिल किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button