ऑटोमोबाइल

Hyundai ने पेश की नई Elantra की पहली झलक, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

Hyundai मोटर इंडिया एक से बाद एक नई-नई कारें भारत में लॉन्च कर रही है। ग्रैंड आई 10 NIOS के बाद अब कंपनी लेकर आ रही है अपनी नई Elantra, जिसे दिवाली से पहले यानी 3 अक्टूबर को लॉन्च भारत में किया जायेगा। लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार का फर्स्ट लुक दिखाया है। कंपनी की तरफ से दो फोटो शेयर की गई हैं, आइये देखते हैं नए अवतार में कैसी दिखती है नई Elantra…

पहली नजर में नई Elantra आपको इम्प्रेस कर सकती है। इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से अब ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश नजर आता है। कार में हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है जिससे यह फ्यूचरिस्टिक लुक भी देती है। इसके अलावा इसमें शार्प और स्लीक हेडलाइट्स और फोग लैम्प्स देखने को मिलते हैं। वही इस बार नई Elantra में 6 इंच के नए डिजाइन वाले एलाय व्हील्स देखने को मिलेंगे।

पीछे से देखें तो यहां काफी कम किया है यहां सबसे पहले नजर इसकी नई स्लीक LED टेललाइट्स पर पड़ती है जो आपको BMW की याद दिला देगी। इसके अलावा इसका बंपर स्पोर्टी हैं और यह ड्यूल कलर में है। यह कार मिड-साइज सेगमेंट में आती है। ऐसे में इस बार कंपनी ने इसमें काफी काम किया है। इंजन को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन मौजूदा Elantra 2 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन में है और इसकी कीमत 13.81 लाख रुपये है। माना जा रहा है नया मॉडल मौजूदा मॉडल से थोड़ा महंगा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button