Hyundai की नई कॉम्पैक्ट SUV का टीजर जारी
हुंडई मोटर इंडिया ने अपने अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV Styx का नया टीजर वीडियो जारी किया है. Hyundai Styx, पिछले साल शोकेस किए गए Carlino कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. उम्मीद है कि इसे साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने के बाद Styx को कंपनी के भारतीय प्रोडक्ट लाइनअप में पॉपुलर SUV क्रेटा के नीचे जगह दी जाएगी.
कोरियन कार मेकर की तरफ से ये भारत में पहली कॉम्पैक्ट SUV होगी. Hyundai Styx के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स Creta से मिलते जुलते होंगे. इसमें क्रेटा की तरह बॉडी पैनल, शार्प क्रीज और वैसा ही फ्रंट फेस देखने को मिल सकता है. वीडियो में Styx (कोडनेम ‘QXi’) को LED एलिमेंट्स के साथ यूनिक हेडलैम्प्स में देखा गया है. साथ ही यहां हुंडई का सिग्नेचर हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल और क्रेटा की तरह टेल गेट डिजाइन देखने को मिला है.
Hyundai Styx में 16-इंच मशीन कट डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंटरनटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (सेगमेंट फर्स्ट) और इलेक्ट्रिक सनरूफ, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड, हिल असिस्ट, 7-एयरबैग्स और ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अपकमिंग Hyundai Styx SUV में तीन इंजन ऑप्शन्स- दो पेट्रोल और एक डीजल दिए जा सकते हैं. इसमें Verna वाला 1.4-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट शामिल हो सकता है. 1.4-लीटर पेट्रोल यूनिट 100bhp का पावर देता है वहीं 1.4-लीटर डीजल यूनिट 90bhp का पावर देता है.
इसके अलावा एक नया 1.0-लीटर थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. ये इंजन 100bhp का पावर जेनरेट करेगा और इसमें ऑल-न्यू डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नई Hyundai Styx का ग्लोबल डेब्यू अगले महीने अपकमिंग न्यू-यॉर्क इंटरनेशनल मोटर शो 2019 के दौरान हो सकता है. उम्मीद है कि मई के महीने में इसे भारत में लाया जा सकता है.