मैं एकदिवसीय के लिए भी उपयुक्त : अश्विन
मुंबई । भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह एकदिवसीय क्रिकेट के लिए भी अपने को उपयुक्त मानते हैं। अश्विन ने कहा कि एकदिवसीय में भी उनका रिकार्ड ठीक रहा है पर उन्हें टेस्ट गेंदबाज मान लिया गया। अश्विन को 2017 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि टीम प्रबंध को लगता है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे कलाई के स्पिनर उनसे बेहतर हैं।
अश्विन ने कहा कि यहा राय कैसे बन गयी मुझे नहीं मालूम पर मैं अपने को अब भी एकदिवसीय के लिए सही मानता हूं। यह धारणा बन गयी है कि आधुनिक दौर के क्रिकेट में कलाई के स्पिनर बेहतर हैं इसलिये मेरी वापसी नहीं हो रही। अश्विन ने कहा कि उन्होंने 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये अपने आखिरी एकदिवसीय में 28 रन देकर तीन विकेट लिये थे। जो कहीं से भी खराब नहीं कहा जा सकता है।(ईएमएस)