उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

‘रायबरेली से लड़ रहा हूं, लेकिन अमेठी का रहूंगा’: राहुल गांधी

अमेठी: कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अमेठी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के लिए वोट मांगने के लिए अमेठी पहुंचे. जिस दौरान समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी उनके साथ मौजूद रहे. राहुल गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. इस मौके पर अमेठी में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी पहली बार मैं 42 साल पहले आया था, जब मैं 12 साल का था. उन्होंने कहा कि जो भी मैंने राजनीति में सीखा है वो अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है. जब मैं 12 साल की उम्र में आया था यहां सड़कें नहीं थी कोई विकास नहीं था. मैंने अपनी आंखों से अमेठी और मेरे पिता का रिश्ता देखा और वो ही मेरी भी राजनीति है. मैं अमेठी का आपका हूं, था और हमेशा रहूंगा.

राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का चुनाव बहुत अलग है, पहली बार किसी राजनीति पार्टी ने कहा कि हम इस संविधान को खत्म कर देंगे, नष्ट कर देंगे, फेंक देंगे. संविधान को मंच से दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान गांधी जी कि, नेहरू जी की अंबेडकर जी की और भारत के सारे नागरिकों की देन है. कांग्रेस का पहला काम संविधान की रक्षा करना होगा. राहुल गांधी ने कहा संविधान प्रगति की नींव है और नरेंद्र मोदी इसी को नष्ट करना चाहते हैं.

इंडिया की सरकार बनेगी तो यहां फूड पार्क लगेगा, युवाओं से वादा करते हुए कहा कि यहां पर आप सेना में जाने के लिए दौड़ते थे लेकिन पहली बीर पीएम मोदी ने जवानों को अग्निवीर की योजना से मजदूर बनाया. उनको तीन साल के बाद बाहर कर देंगे. दो अलग -अलग तरीके के शहीद. राहुल गांधी ने वादा किया कि जैसे ही सरकार बनेगी अग्निवीर को उठा कर कूड़ेदान में फेंक देंगे. सबको पेंशन मिलेगी, सबको शहीद समझा जाएगा. अग्निवीर सेना को नहीं चाहिए थी यह मोदी जी ने अडानी की मदद करने के लिए पीएम मोदी को सौंपा है.

Related Articles

Back to top button