अन्तर्राष्ट्रीय

मैं बराक ओबामा की वजह से राजनीति में आया : डोनाल्ड ट्रम्प

ट्रम्प ने कहा-बराक ओबामा अच्छा काम करते तो मैं राष्ट्रपति चुनाव ही नहीं लड़ता

President Donald Trump

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने बुधवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Baraq Obama) की वजह से ही वे राजनीति में आ सके। उन्होंने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा- पूर्व राष्ट्रपति (Ex-President) ओबामा और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने अच्छा काम नहीं किया। यही वजह है कि मैं आज आप लोगों के सामने राष्ट्रपति के तौर पर मौजूद हूं। अगर उन दोनों ने अच्छा काम किया होता तो मैं यहां नहीं होता। हो सकता है कि मैं राष्ट्रपति का चुनाव भी नहीं लड़ता।

Joe Biden

जो बिडेन (Joe Biden) बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहने के दौरान आठ साल तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति रहे थे। इस बार 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वे डेमोक्रेट्स के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। वे ट्रम्प के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

बिडेन कैंपेन की ओर से बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का वीडियो जारी किया गया था। इसमें उन्होंने कहा था- ट्रम्प ने एक राष्ट्रपति के तौर पर देश को निराश किया है। मुझे उम्मीद थी कि देश हित में वे अपने काम को गंभीरता से लेंगे, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। उनमें राष्ट्रपति जैसी काबिलियत नहीं आ पाई है, क्योंकि वे इसके लायक नहीं हैं। उनकी वजह से 1.70 लाख से ज्यादा अमेरिकियों की जान गई है और लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प ने बढ़ाई समस्याएं

Mishell Obama

पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा (Michelle obama) बुधवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Confrence) के जरिए शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि ट्रम्प हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं। वे ऐसे शख्स नहीं हैं, जिनकी देश को जरूरत है। ट्रम्प को यह साबित करने के कई मौके मिले कि वे काम कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने समस्याएं बढ़ाई हैं। वे मौजूदा समय के हिसाब से ठीक नहीं हैं। मिशेल ओबामा के इस भाषण पर पलटवार करते हुए ट्रम्प ने कहा, उनका भाषण लाइव नहीं था। इसे बहुत समय पहले रिकॉर्ड किया गया था।

Related Articles

Back to top button