राज्यस्पोर्ट्स

अभी भी मेरे अन्दर बचा है काफी क्रिकेट : दिनेश कार्तिक

स्पोर्ट्स डेस्क : 2019 वनडे वर्ल्डकप के बाद से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल मैच में खेल मैदान से दूर दिनेश कार्तिक इन दिनों कमेंट्री कर रहे हैं. वो इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथम्पटन में हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल में कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए थे. उन्हें कमेंट्री करता देख फैन्स को लगने लगा था कि 36 वर्ष का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अब शायद पिच पर नजर आएंगे.

कार्तिक ने खुद बोला है कि उनके अंदर अभी भी काफी क्रिकेट है और वो कम से कम एक-दो और टी20 विश्वकप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.

गौरव कपूर द्वारा आयोजित ‘ 22 यार्न’ पोडकास्ट में कार्तिक ने बोला कि, मैं जब तक फिट हूं, तब तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं कम से कम एक-दो और विश्वकप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि उनमें से एक दुबई में और एक ऑस्ट्रेलिया में है.

ये भी पढ़े : यूएई में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप

आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लंबे टाइम से खेल रहे कार्तिक का मानना है कि भारत के पास मिडिल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को छोड़कर और कोई अच्छा बल्लेबाज नहीं है, इसलिए, वो बड़े टूर्नामेंटों में अपनी जगह पा सकते हैं.

कार्तिक सितंबर में यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में मैदान पर दिखाई देने वाले है. आईपीएल के बाद ही टी20 विश्वकप का आगाज होना है, जिसके लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कार्तिक को आईपीएल में अच्छा करना होगा.

उन्होंने बोला कि, मैं आईपीएल में केकेआर टीम के लिए खेलता हूं. भारत को मिडल ऑर्डर में एक अनुभवी बल्लेबाज की दरकार है. टीम के पास टॉप ऑर्डर में काफी बल्लेबाज है, लेकिन रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को छोड़कर मिडल ऑर्डर में और कोई ढंग का बल्लेबाज नहीं है. वो सभी अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ओपनिंग से लेकर नंबर तीन तक बल्लेबाजी करते हैं. सिर्फ ऋषभ पंत ही नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हैं.

Related Articles

Back to top button