स्पोर्ट्स

ओलंपिक में पदक जीतने का लक्ष्य पूरा करूँगा : नीरज चोपड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई में होना है. इसी बीच भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के खाते में अंडर-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ वर्ल्ड विजेता के अलावा एशियन व कामनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मैडल भी शामिल है, केवल ओलंपिक मैडल की कमी है.

पानीपत के रहने वाले और सेना में सूबेदार 23 साल के नीरज हर रोज छह घंटे जर्मन कोच कलाउज और सीनियर प्लेयर व कोच जयवीर उर्फ जय ढौंचक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) पटियाला में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

नीरज का बोलना है कि टोक्यो ओलंपिक का रास्ता आसान नहीं है, लेकिन लक्ष्य पाने के लिए 100 प्रतिशत प्रयासरत हूं. पहले प्रैक्टिस के दौरान भाला 84 मीटर तक जाता था, अब बढ़कर 87 मीटर हुआ है.

नीरज को उम्मीद थी कि 2021 में अफ्रीका में विश्व के नामचीन थ्रोअर के साथ प्रैक्टिस करूंगा व ओलंपिक से पहले की तैयारी का आकलन हो जाएगा लेकिन, कोरोना की वजह से डायमंड लीग व अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में नही खेला सका. इसका मलाल है.

देसी और विदेशी कोचों के मार्गदर्शन और समुचित प्रैक्टिस से ओलंपिक पदक जीतने का लक्ष्य पूरा करूंगा. नीरज ने बोला कि भाला फेंक की विश्व रैंकिंग में वो जर्मनी के जोहानस वैटर के बाद दूसरे पायदान पर है. दो महीने पहले वो राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 88.07 मीटर भाला फेंक चुके हैं और अब 90 मीटर का लक्ष्य पाना है.

तकनीक में सुधार के साथ-साथ शारीरिक ताकत बढ़ाने पर वो जोर दे रहे हैं. ये उनका पहला ओलंपिक है और जर्मनी, केन्या, चीन, इस्टोनिया और चेक गणराज्य के प्लेयर्स से उनका कड़ा मैच होगा.

नीरज का पूरा ध्यान ओलंपिक की तैयारी पर है. इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया से दुरी बना ली है. प्रैक्टिस के बाद थकान हो जाती है तो इसे मिटाने के लिए पंजाबी गाने सुनते हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button