नई दिल्ली: आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पीए विभव की गिरफ्तारी के बाद आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय के तरफ रुख करने वाले हैं। शनिवार को उन्होंने भाजपा को गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी। वहीं आज सीएम केजरीवाल के सड़क पर उतरने के फैसले पर सवाति मालीवाल ने अप्रत्यक्ष रुप से हमला बोलते हुए कहा कि ‘किसी समय में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर उतरे थे, और आज एक ऐसे आरोपी को बचाने के लिए निकले है जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और Phone format किया? काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता।
इस बात पर ध्यान देते हुए बीजेपी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन के लिए कोई इजाजत नहीं ली है। आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी की, आईपी मार्ग, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग और मिंटो मार्ग पर यातायात व्यस्त रहने की संभावना ज्यादा है।