अन्तर्राष्ट्रीय

IAF Air Strike से PAK में मातम, भारत में होली-दीपावली का माहौल

भारत ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाकर एक साथ 12 मिराज से हमला किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों और उनके कमांडरों को मार गिराया.

दरअसल पुलवामा हमले के बाद लगातार देश की जनता पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रही थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारतीय सेना अपने तरीके से आतंकियों को सबक सिखाएगी. कहा जा रहा है वायुसेना की इस कार्रवाई में करीब 300 आतंकी मारे गए हैं. बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने तबाह हो गए.

जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. वायुसेना को सलाम किया जा रहा है, लोग खुशी से सड़क पर उतर आए हैं और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. (पटना की तस्वीर)

पटना में लोग ढोल-नगाड़े लेकर सड़क पर उतर आए. लोग सरकार का भी धन्यवाद कर रहे हैं. साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाना बहुत जरूरी था.

वहीं भोपाल में वायुसेना की कार्रवाई पर जश्न में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. लोग खुशी से झूम रहे हैं. यहां के लोगों को कहना है कि अगर अभी भी पाकिस्तान नहीं सुधरता है तो फिर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाए.

देश के लोगों का कहना है कि जिस तरह से पुलवामा में CRPF के जवानों पर जैश-ए-मोहम्मद ने हमला करवाया था. आज भारत ने बता दिया है कि हमारी क्या ताकत है. जिस जगह पर बम बसराए गए हैं वहां पर अब केवल मलबा दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button