करिअर

IAS इंटरव्यू में पूछा गया बहुत ट्रिकी सवाल, क्या आप दे सकते हैं इस का जवाब?

हमारे भारत देश में IAS की परीक्षा को बाकी सब परीक्षायों में से सबसे अधिक कठिन माना जाता है. इसका कारण यह है कि आईएस के चुनाव से पहले लिखती एग्जाम लिया जाता है. जिसमें ऐसे ऐसे जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं कि जिन्हें पढ़ कर किसी का भी सिर चकरा जाएगा. केवल इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति इस परीक्षा के पहले पढाव को पार कर लेता है तो उसको अगले राउंड के लिए भेजा जाता है. इस राउंड को इंटरव्यू राउंड कहता हैं . यह राउंड हाई जज या एनी उच्च अधिकारीयों की उपस्थिथि में होता है. इस राउंड में प्रतिभागी को मौखिक सवालों का जवाब देना होता है. यह सवाल साधारण सवाल नहीं होते. दरअसल, इनके जवाब बेहद आसान होते हैं मगर इन्हें पूछने का तरीका इतना अटपटा होता है कि कोई भी कंफ्यूज हो जाए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईएस परीक्षा के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उत्तर शायद आप भी नहीं दे पाएंगे.

IAS इंटरव्यू में पूछा गया बहुत ट्रिकी सवाल, क्या आप दे सकते हैं इस का जवाब?पहला सवाल: क्षेत्रफल से देखा जाए तो भारत में सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

ये है जवाब: क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान को भारत का सबसे बड़ा राज्य माना जाता है.

दूसरा सवाल: भारत देश में पहली बार रेल कब चली?

ये है जवाब: भारत में पहली रेल साल 1953 में चली.

तीसरा सवाल: चाय के उपभोग और उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान किस देश का है?

उत्तराखंड के लोग तरस रहे थे 181 साल से अपने ही चाय का स्वाद चखने के लिए, अब ले सकेंगे मजा

ये है जवाब: भारत देश को चाय के उपभोग एवं उत्पादन में प्रथम माना जाता है.

चौथा सवाल: विश्व भर में सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?

ये है जवाब: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है.

पांचवा सवाल: विश्व भर में सर्वाधिक चाय का निर्यात करने वाला देश कौन सा है ?

ये है जवाब: श्रीलंका को विश्व का सवार्धिक चाय निर्यात करने वाला देश कहा जाता है.

छठा सवाल: विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?

ये है जवाब: चीन को तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश माना जाता है.

सातवा सवाल: कोपा कप किस खेल से सम्बन्धित है ?

ये है जवाब: कोपा कप फूटबाल खेल से सम्बंधित है.

आठवा सवाल: आम (Mango) का वानस्पतिक नाम क्या है ?

ये है जवाब: आम का वानस्पतिक नाम मेन्जीफेरा इण्डिका है.

नोवा सवाल: शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है ?

ये है जवाब: हमारे दांत (Teeth) जन्म के बाद आते है और मृत्यु से पहले टूट जाते है.

दसवा सवाल: अगर एक टेबल पर, टोकरी में 5 केले हैं ,तो आप 6 लोगों में बराबर कैसे बांटोगे?

ये है जवाब: इस सवाल पर ध्यान देंगे तो आप समझ जाएंगे कि सवाल में ही इसका जवाब छिपा है. दरअसल, एक केला टेबल पर मौजूद है और बाकी 5 टेबल पर पड़ी टोकरी में. इसलिए इन कुल 6 केलों को 6 लोगों में आसानी से बांटा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button