राज्यराष्ट्रीय

आईएएस दीपक रावत को फेसबुक की ब्लू टिक, फिर भी परेशान

आईएएस दीपक रावत को फेसबुक की ब्लू टिक, फिर भी परेशान
आईएएस दीपक रावत को फेसबुक की ब्लू टिक, फिर भी परेशान

हरिद्वार: कुंभ मेला के अधिकारी आईएएस दीपक रावत को 14 साल की सर्विस के बाद फेसबुक ने सेलिब्रेटी ब्लू टिक प्रदान किया है। फेसबुक ने दीपक रावत को उनकी पोस्ट और वीडियो के आधार पर ये पुरस्कार दिया है।

दीपक रावत ने इसपर खुशी जताते हुए अपनी परेशानी का भी जिक्र किया है। फेसबुक पर ऑफिशियल सेलिब्रेटी बनने के बाद अचानक उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ गई है। दीपक रावत फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्टिव रहते हैं। उनके वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और पसंद करते हैं। लोग उनकी बेबाकी के कायल हैं।

यह भी पढ़े: मारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल

दीपक रावत का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी है कि जनता के प्यार की वजह से उन्हें फेसबुक ने इस काबिल समझा। लेकिन वह इस बात से बेहद परेशान हैं कि उनके नाम से लगभग 13 अकाउंट अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैं, जो फेक हैं।

उन्हें बंद करना या करवाना बेहद जरूरी है। प्रदेश के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों में सिर्फ दो अधिकारियों को फेसबुक ने ऑफिशियल सेलिब्रेटी से नवाजा है। इसमें दीपक रावत के अलावा डीजीपी अशोक कुमार भी शामिल हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button