लखनऊस्पोर्ट्स

आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने ब्राजील पैरा बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ। यूपी के आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन सर्किट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गत 8 से 15 फरवरी तक साओ पाउलो (ब्राजील) में आयोजित बीडब्लूएफ ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स एसएल फोर में स्वर्ण पदक जीता।
सुहास ने फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टाॅप सीड फ्रांस के लुकास मजूर को तीन गेम तक चले 56 मिनट के रोमांचक मुकाबले में 9-21, 21-16, 21-19 से हराया। सुहास पहला गेम गंवा बैठे। इसके बाद दूसरे गेम में कड़ी टक्कर के बाद 21-16 से जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम में एक-एक अंक केे बीच हुई कांटे की टक्कर में सुहास ने गेम 21-19 से जीतते हुए स्वर्ण पदक भी जीत लिया।
इससे पूर्व सेमीफाइनल में सुहास ने हमवतन सुकांत कदम को 11-21, 21-5, 23-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि सुहास ने क्वार्टर फादनल में सिरीपोंग को 21-12, 19-21, 21-18 से हराया था।
इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन सर्किट में शानदार प्रदर्शन   
सुहास एलवाई ने हांगझोऊ (चीन) में में गत साल 24 से 29 सितम्बर तक आयोजित चाइना पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स एस-एल थ्री-एसएल फोर में रजत पदक व पुरुष सिंगल्स एस-एल फोर  में कांस्य पदक जीता था। उससे पहले वह थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स व डबल्स में कांस्य पदक, तुर्की इंटरनेशनल में पुरुष सिंगल्स में स्वर्ण, युगांडा इंटरनेशनल में कांस्य और आयरिश पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स में रजत पदक जीत चुके थे। वह कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं और जकार्ता पैरा एशियन गेम्स-2018 में कांस्य पदक विजेता पुरुष टीम में शामिल थे। सुहास 2017 में टोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे जबकि युगल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक, इसी साल तुर्की में हुई पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल्स व डबल्स का स्वर्ण पदक और 2016 में नवंबर में बीजिंग में हुई एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल्स स्वर्ण पदक जीता था।

ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट: भारत ने जीेते तीन गोल्ड सहित कुल 10 मेडल
लखनऊ। भारतीय पैरा शटलरों ने गत 8 से 15 फरवरी तक साओ पाउलो (ब्राजील) में आयोजित बीडब्लूएफ ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में तीन गोल्ड सहित कुल 10 मेडल जीते।
पुरूष सिंगल्स एसएल थ्री में प्रमोद भगत, पुरूष सिंगल्स एसएल  फोर में सुहास एलवाई व पुरूष डबल्स एसएल थ्री-एसएल फोर में प्रमोद भगत व मनोज सरकार ने स्वर्ण पदक जीता।
रजत पदक विजेताओं में पुरूष सिंगल्स एसएल थ्री में मनोज सरकार,  पुरूष सिंगल्स एसएस सिक्स में कृष्णा नागर, मिक्स डबल्स डब्लूएचवन-डब्लूएच टू में प्रेम कुमार (रसियन पार्टनर के साथ), पुरूष डबल्स एसयू फाइव में राजकुमार व राकेश पाण्डेय, महिला सिंगल्स एसएल थ्री में पारूल परमार शामिल थे।
सुकांत कदम ने पुरूष सिंगल्स एसएल फोर व मिक्स डबल्स एसयू फाइव में राजकुमार व पारूल परमार ने कांस्य पदक जीते। भारतीय टीम के कोच यूपी के गौरव खन्ना थे।

Related Articles

Back to top button