स्पोर्ट्स डेस्क : गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई 24 अगस्त से खेले जाने वाले पैरालंपिक खेलों में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम से खेलेंगे. दुनिया में तीसरे नंबर के पैरा बैडमिंटन प्लेयर सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं.
इस आईएएस अफसर और गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने इतिहास रचते हुए टोक्यो पैरालंपिक के लिए टिकट हासिल कर लिया है. वो एसएल-3 (स्टैंडिंग लोअर) कैटेगिरी में इंटरनेशनल रैंकिंग (3) के चलते 24 अगस्त से पांच सितंबर तक खेले जाने वाले पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने जाएंगे.
वर्ल्ड नम्बर 3 होने से पुरुष एकल एसएल 4 वर्ग में खेलेंगे
सुहास संभवत: पैरालंपिक में खेलने वाले देश के पहले आईएएस अफसर होंगे. वैसे पिछले दो वर्षों में कोरोना की वजह से सुहास का ज्यादातर टाइम नोएडा में बीता. उन्होंने अपने अंतिम टूर्नामेंट ब्राजील ओपन (जनवरी 2020) और पेरू ओपन (फरवरी 2020) के रूप में दो स्वर्ण जीते थे. इसी प्रदर्शन के आधार उनकी वर्ल्ड रैंकिंग तीन हुई और उन्हें पैरालंपिक खेलों का टिकट मिला. हालांकि फिर वो कोई टूर्नामेंट नहीं खेल सके.
सुहास एलवाई के अनुसार ईश्वर की कृपा से पैरालंपिक खेलने का मौका मिला. कोरोना के दौरान अपनी नोएडा पोस्टिंग में फिटनेस पर काम करता रहा. अभी हालत काबू में है. इसलिए थोड़ी ट्रेनिंग कर पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि पैरालंपिक में मेरा लक्ष्य देश को पदक दिलाने का है, जिसके लिए ट्रेनिंग शेड्यूल को निर्धारित किया है.
आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने 2020 में लीमा (पेरू) में हुए बीडब्लूएफ पेरू ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट और उससे पहले साओ पाउलो (ब्राजील) में हुए बीडब्लूएफ ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स एसएल फोर में स्वर्ण पदक जीते थे. सुहास ने हांगझोऊ (चीन) में 2019 में आयोजित चाइना पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स एस-एल थ्री-एसएल फोर में रजत पदक व पुरुष सिंगल्स एस-एल फोर में कांस्य पदक जीता था.
वो उससे पहले पहले थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स व डबल्स में कांस्य पदक, तुर्की इंटरनेशनल में पुरुष सिंगल्स में स्वर्ण, युगांडा इंटरनेशनल में कांस्य और आयरिश पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स में रजत पदक जीत चुके थे.
कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके सुहास जकार्ता पैरा एशियन गेम्स-2018 में कांस्य पदक विजेता पुरुष टीम में शामिल थे. उन्होंने 2017 में टोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत और युगल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक, इसी साल तुर्की में हुई पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल्स व डबल्स का स्वर्ण पदक और 2016 में नवंबर में बीजिंग में हुई एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल्स स्वर्ण पदक जीता था.
इसके साथ भारतीय पैरा बैडमिंटन टोक्यो पैरालम्पिक में सात सदस्यीय मजबूत टीम भेजेगा. सुहास एल यतिराज को पुरुष एकल एसएल 4 वर्ग में और सरकार को पुरुष एकल एसएल 3 वर्ग में टिकट मिला.
सुहास एलवाई का रिकॉर्ड
एशिया पैरा बैडमिंटन (चीन) : साल 2016 गोल्ड
टर्की पैरा बैडमिंटन : साल 2017 गोल्ड
नेशनल पैरा बैडमिंटन : साल 2018 गोल्ड
आयरिश पैरा बैडमिंटन : साल 2019 रजत.
तुर्किश ओपन पैरा बैडमिंटन : साल 2019 गोल्ड
ब्राजील ओपन पैरा बैडमिंटन : साल 2020 गोल्ड
पेरू ओपन पैरा बैडमिंटन : साल 2020 गोल्ड