दिल्लीराज्य

IB के रडार पर है फ्रीडम 251, खंगाले गए कागजात

mobile-56c71e275889e_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/ विश्व का सबसे सस्ता मोबाइल (फ्रीडम 251) लांच करने वाली कंपनी और उसकी मैनेजमेंट टीम अब खुफिया विभाग की रडार पर है। फ्रीडम 251 मोबाइल को रिंगिंग बेल्स नामक कंपनी बाजार में उतार रही है।
यह कंपनी अब खुफिया विभाग की रडार पर है। आईबी कंपनी और उसकी मैनेजमेंट टीम पर नजर रखे हुए है, वहीं नोएडा सेक्टर-63 में बी-44 स्थित रिंगिंग बेल्स के हेड ऑफिस पर होने वाली सभी गतिविधियों की रिपोर्ट राउंड दा क्लॉक� एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) एकत्र कर रहा है।

शुक्रवार दोपहर डीएसपी डॉ. अनूप कुमार के नेतृत्व में एक टीम कंपनी पहुंची और वहां करीब डेढ़ घंटे तक कंपनी के डायरेक्टर मोहित कुमार गोयल व उनकी मैनेजमेंट टीम से पूछताछ की गई।

मोहित व कंपनी के दो एडिशनल डायरेक्टर शामली निवासी सुषमा देवी और राजेश कुमार से संबंधित सभी दस्तावेजों का मिलान कर पुलिस टीम ने उन दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया।

जिस समय पुलिस टीम कंपनी में जांच-पड़ताल कर रही थी, उसी दौरान इनकम टैक्स के असिस्टेंट डायरेक्टर की एक टीम भी कंपनी पहुंची और अधिकारियों ने विधिवत तरीके से जांच की। सभी लैजर व बिल-बाउचर्स का भी मिलान किया गया।

सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग के रडार पर न केवल कंपनी का हेड ऑफिस बल्कि इंदिरापुरम स्थित एटीएस टॉवर से लेकर कौशांबी, गाजियाबाद और शामली का वह इलाका भी है, जहां मोहित का मूल निवास है।
फिलहाल मोहित परिवार समेत एटीएस टॉवर इंदिरापुरम में रह रहा है और उसकी ससुराल कौशांबी में है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब मोहित से उससे बिजनेस मॉडल पूछा तो उसने कहा कि वह मार्केट में एक करोड़ मोबाइल उतारेगा।

एक मोबाइल पर उसका खर्च 1400 रुपए आ रहा है। कई ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से उसकी बातचीत हुई है जो उसे मदद करेंगी, वहीं उसने दावा किया है कि मेक इन इंडिया के तहत उसे भारत सरकार इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए जमीन मुहैया कराएगी।

मोहित का कहना है कि वह एक से दो दिन में अपने बिजनेस का पूरा मॉडल देश के सामने रख देगा जिससे लोगों को उस पर भरोसा होगा। वहीं, कंपनी पर शुक्रवार को भी काफी लोगों का हुजूम लगा रहा और लोगों ने मोबाइल लेने में कम बिजनेस मॉडल समझने में ज्यादा रुचि दिखाई।

Related Articles

Back to top button