बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) देशभर में बैंकों के लिए 7275 क्लर्कों की भर्ती करेगा। इसके लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 10 अक्तूबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।प्रदेश में 90 पद क्लर्कों के भरे जाएंगे। इससे बैंकों में बेरोजगारों को नौकरी मिलने का अवसर मिल गया है। परीक्षा से लेकर नौकरी के लिए बैंकों का आवंटन करने का शेड्यूल आईबीपीएस ने जारी कर दिया है।
इसके लिए मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समक्ष की उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाली अभ्यर्थी पात्र होगा। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान देश के बैंकों में अलग-अलग पदों में भर्ती करके अभ्यर्थियों को देता है।
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार विभिन्न राज्यों के लिए 7275 क्लर्क भर्ती होंगे। इन पदों के लिए आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए अनुसूचित जाति व जनजाति और पूर्व सैनिकों के लिए पांच साल, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तीन साल, दिव्यांग के लिए दस, विधवा व तलाकशुदा महिला के लिए आयु वर्ग में नौ साल की छूट दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग के लिए 100 रुपये और अन्य वर्गों के 600 रुपये फीस निर्धारित की गई। इसके लिए अभ्यर्थी अधिक जानकारी आइबीपीएस की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।