स्पोर्ट्स

ICC वर्ल्ड T-20 वॉर्म-अप में विंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत

team-india-dhoni_650x400_81454250545दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: मार्च में भारत के 8 शहरों में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मेज़बान भारत को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ अपना पहला वॉर्म अप मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 10 मार्च को खेलना है और अपने दूसरे और अंतिम वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया 12 मार्च को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

पहले राउंड के लिए वॉर्म अप मैच 3-6 मार्च के बीच खेले जाएंगे तो वहीं सुपर 10 में शामिल टीमों के वॉर्म अप मैच 10-15 मार्च के बीच खेले जाएंगे।

पुरुषों के दिन के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से 6:10 बजे के बीच होंगे तो शाम के मैच 7.30 से 10:40 बजे तक खेले जाएंगे। वहीं, सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल शाम 7 से 10:10 बजे के बीच खेले जाएंगे।

महिलाओं के वॉर्म अप मैच 10-14 मार्च के बीच खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम 10 मार्च को अपने एकमात्र वॉर्म अप मैच में बेंगलुरु में आयरलैंड से भिड़ेगी।

महिलाओं के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से 6:15 बजे के बीच होंगे तो शाम के मैच 7.30 से 10:15 बजे तक खेले जाएंगे। वहीं, सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल पुरुषों के मुकाबले से पहले खेले जाएंगे, जिनका समय दोपहर 2:30 बजे से 5:15 बजे के बीच रहेगा।

 

Related Articles

Back to top button