स्पोर्ट्स

ICC टी-20 रैंकिंग: बल्लेबाजों में रोहित शर्मा का स्थान देख चौंक जाएंगे आप

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों भारत दौरे के अन्‍तर्गत टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला समाप्‍त हो चुका है जिसमें इंडियन टीम ने शानदार जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें कि अभी अंतिम टी20 मुकाबला खेला जाना बाकी है हालांकि इडियन टीम ने दूसरा टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं इस दौरे के अतिरिक्‍त कई और सीरीजे मौजूदा समय में चल रही है। इसी बीच ICC ने जारी की टी20 में बल्‍लेबाजों की रैकिंग। टी20 सीरीज में दिग्‍गज खिलाड़ी रोहित शर्मा का स्‍थान जानकर आप भी हैरानी में पड़ जायेगें।
ICC टी-20 रैंकिंग: बल्लेबाजों में रोहित शर्मा का स्थान देख चौंक जाएंगे आप
आपको बता दें कि अभी हाल ही में संपन्न हुई भारत वेस्टइंडीज वनडे श्रृखला में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन का परिचय दिया है तो वहीं टी20 में रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्‍लेबाजी करते हुये तीनों सीरीज अपने नाम कर ली है। इसी बीच आईसीसी ने वर्ष 2018 के T20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग की लिस्ट जारी की है। जिसमें टॉप 10 खिलाड़ियों की बात की गई है। हालांकि आईसीसी की इस टॉप 10 लिस्ट में भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी ही जगह बना पाए हैं। अब आप लोगों सोच रहे होगें आखिर दो खिलाड़ी कौन कौन से है?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जिन दो खिलाडि़यों की बात की जा रही है वो और कोई नही बल्कि केएल राहुल व कप्तान रोहित शर्मा हैं। हालांकि इसमें रोहित शर्मा का स्थान बेहद चौंकाने वाला है। क्योंकि रोहित शर्मा जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखकर यह कोई भी नहीं कहेगा कि वह इस स्थान के लिए उपयुक्त है। आपको बता दें कि अपनी रेटिंग में जबरदस्त उछाल के चलते पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 844 अंकों के साथ पहले स्‍थान पर हैं। वहीं कायम आरोन फिंच 839 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। जबकि भारत के युवा बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे पायदान पर काबिज हैं। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा इस सूची में दसवें पायदान पर काबिज हैं। जैसा की उपरोक्‍त टॉप 10 सूची में देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button