स्पोर्ट्स
ICC टेस्ट रैंकिंग में नुकसान के बावजूद विराट की बादशाहत बरकरार

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने आईसीसी टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में अपना-अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। इसका मतलब है कि ये दोनों ही खिलाड़ी 2018 का अंत नंबर-1 पर रहकर कर रहे हैं।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें तीन अंक का नुकसान हुआ। हालांकि, वह दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से 34 अंक आगे हैं। कोहली ने साल में कुल 1322 रन बनाए।

इस बीच भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 937 अंक हासिल किए, जो कि भारतीय बल्लेबाजों में भी सर्वश्रेष्ठ हैं। कोहली ने अगस्त में स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर नंबर-1 स्थान हासिल किया और 135 दिनों से उनकी इस पर बादशाहत बरकरार है।
रबाडा भी शीर्ष क्रम पर बरकरार हैं। उन्होंने साल के बीच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ शीर्ष स्थान साझा किया था। वह अब एंडरसन से 6 अंक आगे हैं। रबाडा शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने और उन्होंने 178 दिन से इस पर बादशाहत बरकरार रखी है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2018 में 10 टेस्ट में 52 विकेट चटकाए।
कोहली के हमवतन चेतेश्वर पुजारा ने चौथा स्थान बरकरार रखा है। विकेटकीपर ऋषभ पंत को 10 स्थान का फायदा हुआ और वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल 67वें स्थान पर हैं। टीम इंडिया की मेलबर्न टेस्ट जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह को 16 स्थान का फायदा हुआ और 28वें से छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी 23वें स्था पर हैं।