स्पोर्ट्स

ICC ने जारी की T20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ की लिस्ट, रोहित और विराट का स्थान चौकाने वाला

इस खेल की दुनिया में प्रतिभावान खिलाडि़यों की कोई कमी नही है, क्‍योंकि अभी हाल ही में हुये भारत दौरे में होने टेस्‍ट के पहले दिन जो देखने को मिला वकाई में सराहनीय है, आपको बता दें कि एक युवा खिलाड़ी रूप में पृथ्‍वी से ने टेस्‍ट में टी20 की तर्ज से खेलते हुये 134 रनों की शानदार पारी खेली वो भी अपने डेब्‍यू मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे, इसके अतिरिक्‍त आज हम टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्‍लेबाजों के संबंध में बात करने वाले है जिसकी सूची इन दिनो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्‍लेबाजों की सूची जारी की कई है, जिसके अनुसार रोहित शर्मा का स्‍थान चौकाने वाला है। आपको बता दें कि वैसे तो खेल की दुनिया में कई ऐसे दिग्‍गज खिलाड़ी है जो टी20 की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने की काबिलियत रखते हैं, इसीलिए आज हम उन बेहतरीन बल्लेबाजों की बात करने वाले है जिन्होंने ट20 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, नीचे दी गई लिस्‍ट में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा का स्‍थान क्‍या है?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उपरोक्‍त सूची के अनुसार पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच आते हैं, जिन्होंने T20 में 76 गेंदों पर 172 रनों की पारी खेली थी,उन्होंने 63 गेंदों पर 156 रनों की पारी खेलने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है,वहीं तीसरे स्‍थान पर ग्लेन मैक्सवेल है जिन्होंने 65 गेंदों पर 145 रनों की नाबाद पारी खेली थी, एविन लेविस का स्थान सूची में चौथे नंबर पर आता है, जिन्होंने T20 में 125 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इन सभी खिलाड़ियों के अतिरिक्‍त इस सूची में शेन वॉटसन और ब्रेंडन मैकुलम जैसे खिलाड़ी शामिल है तो वही रोहित शर्मा ने टी-20 में 46 गेंदों पर 108 रनों की शानदार पारी खेली थी,  इसीलिए उनका नाम सूची में 10वें स्‍थान पर है। विराट का नाम इस लिस्ट में नहीं है।

Related Articles

Back to top button