ICC ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों की सूची, धोनी का स्थान जानकर खुशी से झूम उठेंगें
जैसा कि आप सभी अवगत ही होगें कि खेल की दुनिया में जितना अहम रोल खिलाडि़यों का रहता है, उससे कही अधिक टीम के कप्तानों की भूमिका रहती है। हालांकि इस खेल की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुये है, जो एक सफल कप्तान की भूमिका निभाने में कोई कसर नही छोड़ी है। इसी क्रम में आज हम कुछ ऐसे ही दिग्गजों के संबंध में बात करने वाले है, जो कप्तान की भूमिका निभाते हुये अपनी टीम को कई बार ऐतिहासिक जीत दिलवाई है। इसी वजह से आज हम उन कप्तानों की बात करने वाले है, जिन्हें विश्वकप के सफल कप्तानों की श्रेणी में रखा गया है, जिसमें धोनी का स्थान जानकर आप भी हैरानी में पड़ जायेगें।
आपको बता दें कि इंडियन टीम में मौजूदा समय के अनुसार सबसे खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली है जो कप्तान की भूमिका निभा रहे है, हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा को भी भारतीय टीम में कप्तान की भूमिका निभाने का अवसर मिला था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। इसके पश्चात अगर पूर्व कप्तान की बात की जाये तो महेन्द्र सिंह धोनी कहां पीछे रह सकते है। इन्होंने भी भारतीय टीम में कप्तान की भूमिका बखूबी निभाई है। आज हम विश्वकप में कप्तानी रहते हुये सबसे अधिक मैच जीताने के संबंध में बात करने वाले है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उपरोक्त सूची के अनुसार पहले स्थान पर रिकी पोंटिंग का नाम आता है, क्योंकि इन्होंने विश्वकप में 29 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें उन्हें 26 बार जीत हासिल हुई है और सिर्फ दो ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं दूसरे नम्बर पर स्टीफन फ्लेमिंग उन्होंने 27 वनडे मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 16 बार जीत हासिल हुई है और सिर्फ 10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं महेंद्र सिंह धोनी का स्थान इस सूची में चौथे नंबर पर आता है, जिन्होंने 17 बार विश्वकप में कप्तानी की है और 14 बार उन्होंने जीत हासिल की है।